मध्य प्रदेश

मेनारिया समाज : भादवा माता में अखिल भारती नागदा मेनारिया धर्मशाला का अवलोकन : शिक्षा के प्रति जागरूता जरूरी : श्री जसराज मेहता

Anil bagora_Lalit paliwal
मेनारिया समाज : भादवा माता में अखिल भारती नागदा मेनारिया धर्मशाला का अवलोकन : शिक्षा के प्रति जागरूता जरूरी : श्री जसराज मेहता
मेनारिया समाज : भादवा माता में अखिल भारती नागदा मेनारिया धर्मशाला का अवलोकन : शिक्षा के प्रति जागरूता जरूरी : श्री जसराज मेहता

नीमच। (सुनील पालीवाल...✍️) मेनारिया ब्राह्मण समाज के लिए वर्ष 2020 जहां सौगातों से भरा रहा वही 2021 में कई ऐतिहासिक काम पुरे होने की आशा जागी है। जो शीघ्र ही संभव होने वाले है। समाज में विकास हुआ लेकिन इतना नहीं था कि उसकी बानगी बताई जा सके लेकिन वरिष्ठों के आशीवाद और उनकी कठिन तपस्या से ही आज समाज के सदस्य सालों-साल से जो सपने देख रहे थे वो सपना शीघ्र ही साकार होने जा रहा है। अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता और उनकी टीम के कुशल नेतृत्व के चलते अनुपम सौगात समाज सदस्यों को मिलने जा रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी समाज पिछड़ा हुआ है, उस पर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने की महत्ती योजना शीघ ही मुलभूत स्वरूप साकार हो सकती है। एक अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने कहा कि समाज में शिक्षा और समाज सुधार की महती आवश्यकता महसूस हो रही है, इस ओर जल्द ही निर्णयाक कदम उठाने जा रहे है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता ने भादवा माता मैं नवनिर्मित भव्य धर्मशाला के अवलोकन के बाद वहां मौजूद समाज जनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्षों से हमारा समाज का मुख्यालय आवरी माता धर्मशाला में स्थित है, उसका कार्यकलाप करने की सख्त जरूरत थी मैंने भी सपना देखा था कि धर्मशाला में काम की जरूरत है, लेकिन समय के अनुसार नहीं हो पाया था। चुनाव के दौरान मैंने प्रण लिया था कि यदि में समाज का अध्यक्ष बना तो सबसे पहले समाज का मुख्यालय को ऐतिहासिक बनने के लिए ठोस काम करूंगा वो सपने अपकी मेहनत के बलबुते आज इतना भव्य ऐतिहासिक धर्मशाला में शीघ्र काम पूर्ण होने जा रहे है। इसके साथ ही एक और सपना देखा था वो सपना भी भादवा माता में धर्मशाला का कार्य प्रगतिशील होने से मन प्रफुल्लित हैं। इसके अलावा मालवा और मेवाड़ में लगभग 12 जगहों पर अलग-अलग धर्मशाला का निर्माण कार्य प्रगति की ओर अग्रसर है, यह समाज के लिए अच्छी पहल है। लेकिन हमें अपना ध्यान शिक्षा और समाज सुधार की और भी देना होगा तभी सही मयाने में हम समाजसेवा का संदेश आने वाली पीढ़ी को दे पाएगे। कई जगहों पर हॉस्टल छात्रावास बनाकर समाज के जरूरतमंद समाज सदस्यों के लोगों को यह सुविधा कैसे उपलब्ध हो इस पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श किया जा रहा है, आप सबकी कृपा होगी तो शीघ्र ही शिक्षा का स्तर भी आसमान छुएंगा। छात्रावास के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी काम करने की जरूरत हैं। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora_Lalit paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News