मध्य प्रदेश
जावरा अपडेट : आराम दिवस पर नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया
जगदीश राठौर...✍️जगदीश राठौर...✍️
रतलाम । देश के 35 करोड़ पालिसीधारकों एवं 15 लाख अभिकर्ताओं के समर्थन में जावरा में भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के सामने नारेबाजी करने के साथ ही कोई नया व्यवसाय नहीं किया और न कोई रिन्यूअल की कार्यवाही संपादित की फलस्वरूप जावरा शाखा में आज 2 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ। (1) बीमाधारकों को प्रतिवर्ष दिए जाने वाले बोनस में वृद्धि की मांग (2) बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने की मांग और (3) निगम के निजीकरण की और बढ़ते सरकार के कदम रोकने की मांग को लेकर आज आराम दिवस मनाया गया। ऑफिस में अधिकारी, कर्मचारी कुर्सियों पर आराम से बैठे रहे। इस अवसर पर लियाफी अध्यक्ष भगवतीलाल पाटीदार, ओमप्रकाश मालपानी, विपिन चौरडिया ,जगदीश राठौर पत्रकार, वीरेंद्र सेठिया, पंकज कुमार जैन, केएल पाटीदार, संजय व्यास, मोहसीन अली, दशरथ राठौर, राकेश कुमार डांगी, जगदीश कपासिया, लखन पोरवाल, कंवरलाल पवार, भेरू सिंह सोलंकी, विजय संघवी, चांद खान मंसूरी, राकेश विजवा, अनिल कियावत एवं अन्य अभिकर्ता सदस्यगण उपस्थित थे।