मध्य प्रदेश
घर बैठे डॉक्टरों से मिलेगा नि:शुल्क परामर्श, ऑनलाइन ऐप जारी
Paliwalwani
इंदौर । शहर में कोरोना के चलते लोग कई मामलों में अस्पताल जाने से बच रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार के आयुष विभाग ने एक ऑनलाइन ऐप शुरू किया है जो लोगों को घर बैठे नि:शुल्क परामर्श देगा। इसमें आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं। मरीज इस एेप पर अपॉइंटमेंट लेकर वीडियो कॉल के जरिए अपनी बीमारी के बारे में बता सकते हैं। डॉक्टर दवाई का प्रिस्क्रिप्शन भी एसएसएस के जरिए मरीज को भेज देंगे। ऐप पर मेडिसिन, गायनिक, बाल रोग, ईएनटी, सर्जरी, पंचकर्म और योग समेत सभी बीमारियों के एक्सपर्ट डॉक्टर मौजूद हैं।
यह है प्रक्रिया
- गूगल प्लेस्टोर से आयुष क्योर ऐप डाउनलोड करें।
- इसमें मांगी गई जानकारी प्रदान करें।
- आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी पद्धति का चयन करें।
- संबंधित डॉक्टरों की सूची फोटो सहित आपके सामने आ जाएगी।
- कौन से डॉक्टर किस बीमारी के एक्सपर्ट हैं यह जानकारी भी डॉक्टर की डिटेल में शामिल है।
- अपना विकल्प चुनें।
- डॉक्टर किस दिन और कब परामर्श देते हैं उसके अनुरूप स्लॉट बुक करें।
- इसके बाद तय समय पर डॉक्टर वीडियो कॉल कर परामर्श देंगे।
- अगर तय समय पर डॉक्टर या मरीज उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो फोन पर मरीज से दोबारा संपर्क किया जाएगा।