मध्य प्रदेश

मां रेणुका माता मंदिर परिसर में झाडू लगाकर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल, पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने की साफ-सफाई

Paliwalwani
मां रेणुका माता मंदिर परिसर में झाडू लगाकर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल, पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने की साफ-सफाई
मां रेणुका माता मंदिर परिसर में झाडू लगाकर पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, महापौर माधुरी पटेल, पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने की साफ-सफाई

बुरहानपुर : पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने मां रेणुका माता मंदिर परिसर, दशहरा मैदान परिसर एवं मेला परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई की।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर मां रेणुका माता के दर्शन करने हेतु मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। साथ ही मंदिर परिसर के पास ही दशहरा मैदान परिसर है जहां दशहरे पर रावण का दहन किया गया था। इस दौरान यहां 10 दिनों तक मेला भी आयोजित हुआ था। नवरात्रि पर्व, दशहरा पर्व सहित मेला संपन्न होने के बाद आज हम सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें सभी महापौर, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मानव जीवन की स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पंजी है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता अतिआवश्यक है। यह शारीरिक स्वच्छता वातावरण, जल, वायु स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्व है। स्वच्छ स्थान पर ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्वस्थ मस्तिष्क होगा वहीं पर स्वस्थ भारत बनेगा। यही हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है। महात्मा गांधी जी के बाद अगर स्वच्छता को वास्तव में जन-जन तक पहुंचाने का काम किसी ने किया है तो वह हमारे प्रधानूंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य विनोद कोली, पार्षद श्रीमती संध्या राजू शिवहरे, धनराज महाजन, आशीष शुक्ला, संभाजीराव सगरे, एजाज अशरफी, जफर फु्रटवाला, अनिल विस्पुते, अशोक महाजन, मनोज फुलवानी, हेमंत महाजन, बलराज नावानी, मुकेश शाह, रूद्रेश्वर एंडोले एवं शिवकुमार पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News