मध्य प्रदेश

ईद -उल -, जुहा एवं श्रावण माह के त्यौहार कोविड-19 की गाइड के अनुसार मनाए जाएंगे

जगदीश राठौर
ईद -उल -, जुहा एवं श्रावण माह के त्यौहार कोविड-19 की गाइड के अनुसार मनाए जाएंगे
ईद -उल -, जुहा एवं श्रावण माह के त्यौहार कोविड-19 की गाइड के अनुसार मनाए जाएंगे

जावरा. ईद उल जुहा एवं सावन माह के त्यौहार कोविड-19 की गाइड के अनुसार मनाए जाएंगे. शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का सभी को पालन कर शांति एवं सौहार्द से त्योहार मनाना है. यह निर्णय शांति कमेटी की बैठक में लिया गया. नवागत एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने मीडिया को बताया कि बुधवार को ईद-उल-जुहा त्योहार के लिए नगर की सभी मस्जिदों के आसपास साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं. मस्जिदों में सिर्फ 50 लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अदा करेंगे और सावन मास में धार्मिक स्थलों में भी गोले बनाकर पूजा पाठ एवं धार्मिक गतिविधियां संचालित की जाएगी. एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक में गुंडा विरोधी अभियान के लिए फिलहाल कोई मुद्दा सामने नहीं आया है, लेकिन प्रशासन आगामी समय में यथा योग्य निर्णय ले सकता हैं. शांति कमेटी की बैठक में सीएसपी रविंद्र बिलवाल, शहर थाना प्रभारी बी डी जोशी, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी जनक रावत एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

ये खबर भी पढ़े : कालाकुंड के पटेल सेवाराम कोहली के जघन्य हत्याकांड का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News