मध्य प्रदेश
शोक संदेश : पालीवाल समाज झाबुआ के समाजसेवी श्री भेरूलाल जोशी का निधन
Kishan Paliwal-Nanalal Joshiझाबुआ : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी झाबुआ के समाजसेवी श्री भेरुलाल जी जोशी (ग्राम. पर्वत खेड़ी) का आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 को निधन को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 को निज निवास लक्ष्मीनगर, झाबुआ, मध्यप्रदेश से सुबह 10 : 00 बजे, गेल कलोनी के पीछे, मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री नाथूलाल जोशी के बड़े भाई एवं गणेश जोशी रमेश जोशी के पूज्य पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री जगदीश पालीवाल-केलवा, श्री देवनारायण पालीवाल-कांकरोली ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-अखिलेश जोशी-उमेश पुरोहित...✍️