मध्य प्रदेश
चुनाव के पहले BJP को बड़ा झटका, बीजेपी विधायक के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिए क्या है मामला
PushplataMP NEWS: विधानसभा चुनाव 2023 में 6 महीने से भी कम समय है, लेकिन इससे पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। भोपाल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट में हाजिरी के दौरान लगातार अनुपस्थित रहने के कारण कोर्ट ने वारंट जारी किया है। हालांकि, वह अकेले नहीं है जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंटजारी किया गया है, उनके साथ 6 और लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
कौन है प्रदीप लारिया?
बता दें कि प्रदीप लारिया सागर जिले के नरयावली सीट (रिजर्व सीट) से भाजपा विधायक है। एमपी-एमएलए कोर्ट द्वारा दलित वर्ग से आने वाले विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
ये है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अक्टूबर 2018 में आशीष जैन की हत्या के मामले में प्रदीप लारिया और उनके समर्थकों ने चक्का जाम किया था। उस दौरान पथराव की भी घटना हुई थी। इसी मामले में विधायक प्रदीप लारिया के अलावा छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
वहीं, भोपाल की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए कई बार विधायक को कोर्ट में उपस्थित रहने का नोटिस जारी किया गया, लेकिन वे कोर्ट नहीं आए। लगातार अनुपस्थिति की वजह से कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। 5 मई को भोपाल के कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी है।