मध्य प्रदेश

सिंधिया के साथ बेटी भी करोड़पति, पत्नी की आय कम

paliwalwani
सिंधिया के साथ बेटी भी करोड़पति, पत्नी की आय कम
सिंधिया के साथ बेटी भी करोड़पति, पत्नी की आय कम

ग्वालियर : सिंधिया ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. लगभग 424 करोड़ की संपत्ति बताई है. 2020 के राज्यसभा चुनाव में दाखिले के समय कुल संपत्ति 379 करोड़ बताई थी. चल संपत्ति 4.64 करोड़ और अचल संपत्ति 35.53 करोड़ बताई है. पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के पास 14.18 लाख की चल संपत्ति है.

जीवाजीराव सिंधिया के नाम से चल संपत्ति 56.29 करोड़ और अचल संपत्ति 326 करोड़ है. अनन्या के पास 1.49 करोड़ की चल संपत्ति है. पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा आय उन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में बताई है, जो 1.65 करोड़ है. उनकी बेटी अनन्या राजे को भी सबसे ज्यादा आय वित्तीय वर्ष 2022-23 में हुई, जो 9.89 लाख है.

मां प्रियदर्शनी राजे सिंधिया से ज्यादा अमीर हैं. अनन्या की संपत्ति लगभग 1.49 करोड़ है. वहीं उनकी मां की संपत्ति 14 18 लाख है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनन्या को 9.89 लाख इनकम हुई, जबकि उनकी मां को 4.79 लाख की आय हुई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News