नौकरी

टेक कंपनी गूगल का नाम भी जुड़ा : 12000 कर्मचारियों को निकालेगी नौकरी से

Paliwalwani
टेक कंपनी गूगल का नाम भी जुड़ा : 12000 कर्मचारियों को निकालेगी नौकरी से
टेक कंपनी गूगल का नाम भी जुड़ा : 12000 कर्मचारियों को निकालेगी नौकरी से

नई दिल्ली : 

गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक में भी छंटनी की तलवार चलने वाली है. कंपनी लगभग 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है. अल्फाबेट इंक में होने वाली छंटनी को टेक सेक्टर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आर्थिक मंदी की आशंका की वजह से दुनियाभर की कंपनियों में छंटनी का दौर 2022 से ही शुरू हुआ है, जो इस साल भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इस छंटनी के साथ Google कई अन्य टेक कंपनियों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने लड़खड़ाती वैश्विक अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के बीच बड़े पैमाने पर अपनी ऑपरेशन लागत को कर रही हैं। इससे पहले मेटा, ट्विटर और Amazon ने भी कर्मचारियों को निकालने की सूचना दी है।

पिचाई ने ईमेल में लिखा, “ये हमारे ध्यान को तेज करने, हमारे लागत आधार को फिर से तैयार करने और हमारी प्रतिभा और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में निर्देशित करने के लिए महत्वपूर्ण क्षण हैं।”

ह्यूमन रिसोर्स सलाहकार फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के अनुसार, 2022 में सबसे अधिक नौकरी में छंटनी टेक सेक्टर में हुई है। इस दौरान 97,171 कर्मचारियों को छंटनी की गई जो इससे पिछले वर्ष की तुलना में 649% अधिक है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News