नौकरी

पांच साल बाद हो रही 500 एसआई की भर्ती...सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार

paliwalwani
पांच साल बाद हो रही 500 एसआई की भर्ती...सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार
पांच साल बाद हो रही 500 एसआई की भर्ती...सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार

भोपाल. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद मध्य प्रदेश में अब सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भर्ती करीब 500 पदों के लिए होगी। खास बात यह होगी कि भर्ती प्रक्रिया में दौड़-धूप से अधिक लिखित परीक्षा के नंबर होंगे। पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी मिलने का इंतजार है। 

भर्ती के लिए संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा 

सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय ने पहले जो शासन को प्रस्ताव भेजा था, शासन ने उसके कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगे थे। अब संशोधन के बाद दोबारा शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। गृह विभाग से अधिसूचना जारी होने के बाद कर्मचारी चयन मंडल से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। नवंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।  

शारीरिक दक्षता से ज्यादा लिखित परीक्षा के अंक 

खबर है कि प्रस्ताव के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी दौड़-धूप से अधिक नंबर लिखित परीक्षा के होंगे। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू को जोड़कर मैरिट सूची बनाई जाएगी। कुल अंकों में से 40 से 50 प्रतिशत नंबर लिखित परीक्षा के हो सकते हैं।  शारीरिक दक्षता परीक्षा के 30 से 40 प्रतिशत के बीच के नंबर जबकि 10 से साढ़े 12 प्रतिशत के बीच के नंबर इंटरव्यू के लिए रखने की तैयारी है।  

आपको बता दें कि अभी जिला पुलिस बल और रेडियो मिलाकर लगभग 7300 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसमें 50 प्रतिशत अंक शारीरिक दक्षता और 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के हैं। इन परीक्षाओं में इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है।  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News