नौकरी

government jobs : युवाओं के लिए अच्छी खबर...! 19 हजार पदों पर निकली वैकेंसी : जाने सैलरी

Paliwalwani
government jobs : युवाओं के लिए अच्छी खबर...! 19 हजार पदों पर निकली वैकेंसी : जाने सैलरी
government jobs : युवाओं के लिए अच्छी खबर...! 19 हजार पदों पर निकली वैकेंसी : जाने सैलरी

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले एक महीने में 10 विभागों में 19 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।जिनमें रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, वॉक-इन-इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार से लेकर 1 लाख 45 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

इनमें भारतीय रेलवे में 176, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 2859, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में 63,ऑयल इंडिया लिमिटेड में 187, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 9212, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में 598, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 46, पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 710, उड़ीसा लोक सेवा आयोग में 391 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2859 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी उमीदवार भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करना चाहता है। वह 26 अप्रैल तक EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • वैकेंसी डिटेल

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल

  • अनारक्षित – 999 पद
  • एससी – 359
  • एसटी – 273
  • ओबीसी – 514
  • ईडब्ल्यूएस – 529

स्टेनोग्राफर के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल

  • अनारक्षित – 74 पद
  • एससी – 28
  • एसटी – 14
  • ओबीसी – 50
  • ईडब्ल्यूएस – 19
  • सैलरी

EPFO द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। जबकि जबकि स्टेनोग्राफर पद पर सिलेक्ट उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

  • आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत छूट दी जाएगी।

  • फीस

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपए फीस देनी होगी। जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।

  • शैक्षणिक योग्यता

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होने चाहिए। इसके साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए।

जबकि स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही डिक्टेशन-10, मिनट-80 शब्द प्रति मिनट, ट्रांसक्रिप्शन- 50 मिनट (इंग्लिश) 65 मिनट (हिंदी) होना जरुरी है।

  • सिलेक्शन प्रोसेस

2800 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित रिटन टेस्ट, स्टेनो स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

  • ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News