नौकरी

Good News : ₹21,000 बेसिक सैलरी का नियम लागू करने की तैयारी

paliwalwani
Good News :  ₹21,000 बेसिक सैलरी का नियम लागू करने की तैयारी
Good News : ₹21,000 बेसिक सैलरी का नियम लागू करने की तैयारी

भोपाल. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय बेसिक सैलरी बढाने की योजना बना रहा है. यही नहीं लेबर मिनिस्ट्री ने सैलरी लिमिट को मौजूदा 15,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने का प्रस्ताव दिया है.

अगर आप भी किसी संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार न्यू ईयर से पहले देश के करोडों कर्मचारियों को सैलरी का बड़ा तोहफा प्लान कर रही है. बताया जा रहा है कि ईपीएफओ के सभी खाताधारकों ये खुशखबरी नए साल से पहले मिल जाएगी. सूत्रों का दावा है कि बहुत जल्द ईपीएफओ बेसिक सैलरी की लिमिटेशन बढ़ाने वाला है. आपको बता दें कि अभी बेसिक सैलरी 15000 रुपए है. जिसके आधार पर पीएफ कंट्रीब्यूशन होता है. ताजा जानकारी के मुताबिक सरकार अब बेसिक सैलरी 21000 रुपए करने की बात कर रही है.

सौंपा था प्रस्ताव : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्रालय बेसिक सैलरी बढाने की योजना बना रहा है. यही नहीं लेबर मिनिस्ट्री ने सैलरी लिमिट को मौजूदा 15,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने का प्रस्ताव दिया है. सैलरी लिमिट बढ़ती है तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर 2014 यानी करीब एक दशक से ईपीएस के लिए सैलरी लिमिट 15 हजार रुपए है. अब मंत्रालय की ओर से इस पर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. हालांकि किस दिन ये ऐलान होगा इसके लिए कोई भी आधिकारिक बयान अभी तक नहीं दिया गया है.

कर्मचारी शेयर में होगा इजाफा : प्रस्ताव के मुताबिक, सैलरी लिमिट को 15 हजार रुपए से 21 हजार रुपए किया जाना तय माना जा रहा है. इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों के पेंशन और ईपीएफ कंट्रीब्यूशन में इजाफा होगा. यदि सरकार प्रस्ताव पास कर देती है तो पेंशन अमाउंट बढ़ा जाएगा. जिससे रिटायरमेंट के बाद ज्यादा पैसा कर्मचारियों को मिलेगा. इसके अलावा सैलरी लिमिट में इजाफा होने से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इसकी जद में आएंगे. (एजेंसी)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News