नौकरी
कर्मचारी चयन आयोग समेत इन विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया
Paliwalwaniसरकारी आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 41 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। एक दिसंबर, 2021 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कुल स्वीकृत पदों में से पांच फीसदी यानी 41,177 पद खाली थे। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सबसे ज्यादा 8,544 पद खाली थे। सरकारी नौकरियों और सरकारी रिजल्ट के बारे में नियमित लाइव अपडेट पढ़ने के लिए क्लिक करें।
इस भर्ती के माध्यम हवलदार के 3603 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, एमटीएस के लिए पदों की संख्या जारी की जाएगी।
परीक्षा का शेड्यूल जारी
एसएससी ने हाल ही में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती के लिए परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से लेकर 22 जुलाई, 2022 तक किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
इसके भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
कर्मचारी चयन आयोग समेत इन विभागों में निकलीं बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी की गई मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) के पदों पर भर्ती के लिए आज 30 अप्रैल, 2022 को आवेदन की आखिरी तारीख है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना आवेदन नहीं किया है, वह जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर लें।