निवेश

दमदार कारोबार : पूरे साल चलेगा ये बिजनेस, नहीं होगा फेल- महीने में होगी 5 लाख रुपये की कमाई

Paliwalwani
दमदार कारोबार : पूरे साल चलेगा ये बिजनेस, नहीं होगा फेल- महीने में होगी 5 लाख रुपये की कमाई
दमदार कारोबार : पूरे साल चलेगा ये बिजनेस, नहीं होगा फेल- महीने में होगी 5 लाख रुपये की कमाई

शादियों का सीजन पुरे जोर शोर से चल रहा है। क्योकि इस साल पिछली बार की तरह शादियों में मेहमानों की संख्या को सीमित रखने का नियम नहीं है। यहां हम आपको शादी, छोटे-बड़े फंक्शन्स से जुड़े कारोबार के बारे में बता रहे हैं। कई बार लोग बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन उसकी उन्हें समझ नहीं होती। यहां आपको 12 महीने चलने वाले कारोबार के बार में बता रहे हैं। आप टेंट हाउस बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आप चाहे कही भी रह रहे हो गांव में या शहर में, आप इस कारोबार को कहीं भी शुरू कर सकते हैं। आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी। इसके लिए बस आपको थोड़ी सी जगह की जरूरत होगी। अब शादी के सीजन में आपके काम को किक स्टार्ट भी मिल जाएगी क्योंकि अब एक ही दिन में हजारों की संख्या में शादी हो रही है।आपको टेंट कारोबार करने के लिए पहले स्टॉक करना पड़ेगा। इसमें थोड़ा निवेश करना होगा।

आपको टेंट लगवाने के लिए लकड़ी के डंडे, बांस, लोहे के पाइप लेने होगे। इसके अलावा कुर्सी, दरी, कालीन, लाइट, पंखे, गद्दे, सिरहाने और चादर वगैरह की जरूरत होगी क्योंकि इनकी जरूरत किसी भी फंक्शन में होती है। अगर आप केटरिंग का सामान भी दे रहे हैं तो बर्तनों के साथ गैस चूल्हे, भट्टी और पानी के बड़े ड्रम्स भी खरीदने होंगे।शुरुआत में आपको 1 से 1.50 लाख रुपये स्टॉक खरीदने में निवेश करना होगा।

काम आने के बाद और कैपिटल यानी पैसा लगाकर अपने कारोबार को बड़ा कर सकते हैं।आजकल शादियों का सीजन चल रहा है तो आपको इस सीजन में छोटी-बड़ी बुकिंग आसानी से मिल जाएगी। एक ऑर्डर यानी बुकिंग पर आपको 25 से 30 हजार रुपये की कमाई आसानी से हो जाएगी। बड़े स्तर पर कारोबार को कर रहे हैं तो 80 से 00 हजार रुपये बुकिंग पर मिल जाएंगे। यानी आप महीने पर 4 से 5 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।  इस कारोबार में आप जितनी ज्यादा बुकिंग लेंगे उतनी ही ज्यादा कमाई होंगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News