निवेश
PAN card update : पैन कार्ड हो जाएगा “निष्क्रिय” : आईटी विभाग की नई एडवाइजरी
Paliwalwaniपैन डिएक्टिवेट (Pan Deactivate) होने पर रिफंड जारी करने तक आईटी रिटर्न फाइल करने में दिक्कतें आएंगी इसके अलावा आप बैंकिंग और अन्य वित्त संबंधी कार्य नहीं कर पाएंगेके तो जाए आप को बताए है की आगे आप का पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाए तो आप कैसे ठीक कर सकते है.
PAN card update : अगर आपने मार्च 2023 तक परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को आधार से लिंक नहीं कराया है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। दरअसल, आयकर विभाग ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मार्च के अंत तक आधार से लिंक नहीं किए गए पैन को “निष्क्रिय” कर दिया जाएगा।
PAN card update : विभाग ने कहा आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार सभी पैन धारकों के लिए आधार को लिंक करना अनिवार्य है। यह 31 मार्च, 2023 से पहले किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है, तो अनलिंक किया गया पैन 1 अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा।
PAN card update : पैन के निष्क्रिय होने पर क्या होगा : पैन के निष्क्रिय होने पर रिफंड जारी करने तक आईटी रिटर्न दाखिल करने में दिक्कतें आएंगी. इसके अलावा आप बैंकिंग और अन्य वित्त संबंधी कार्य नहीं कर पाएंगे। बता दें कि पैन सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेन के लिए महत्वपूर्ण केवाईसी मानदंडों में से एक है।
PAN card update : कैसे करें लिंक
- चरण 1: पैन-आधार को लिंक करने के लिए आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
- चरण 2: फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें.
- चरण 3: आधार कार्ड पर केवल आपकी जन्मतिथि का उल्लेख है, फिर बॉक्स को सही ढंग से टिक करना होगा.
- स्टेप 4: अब वेरिफाई करने के लिए इमेज में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें.
- चरण 5: “लिंक आधार” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद एक मैसेज दिखाई देगा. मैसेज में साफ लिखा होगा कि आधार आपके पैन से लिंक हो गया है.