निवेश

70 ₹ किलो टमाटर बेचेगी सरकार : कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश

Paliwalwani
70 ₹ किलो टमाटर बेचेगी सरकार : कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश
70 ₹ किलो टमाटर बेचेगी सरकार : कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट ने दिए निर्देश

नई दिल्ली :

  • केंद्र सरकार आम लोगों को राहत देने के लिए कल यानी गुरुवार से टमाटर 70 रुपए प्रति किलो में बेचेगी। कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट (DOCA) ने नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने 20 जुलाई से ₹70/किलो की रिटेल प्राइस पर टमाटर बेचने के निर्देश दिए हैं।

सरकार ने 14 जुलाई को टमाटर की बढ़ती कीमतों कम करने का प्लान लागू था। इस प्लान के तहत NCCF और NAFED ने 90 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया था। इसके बाद सरकार ने 16 जुलाई को टमाटर की कीमत 10 रुपए प्रति किलो कम करते हुए 80 रुपए कर दिया था। वहीं, अब एक बार फिर टमाटर की कीमत को कम किया गया है।

सरकार के आदेश के बाद दोनों एजेंसियों ने 120-130 प्रति किलो के रेट से टमाटर खरीद कर कम कीमत में बिक्री शुरू की थी। 10 जुलाई तक NAFED और NCCF ने टोटल 391 मीट्रिक टन टमाटर खरीदा था। यह टमाटर दिल्ली-NCR, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख केंद्रों के जरिए बेचे जा रहे हैं। NCCF के मैनेजिंग डायरेक्टर एनीस जोसेफ ने बताया था कि इससे होने वाले नुकसान को केंद्र सरकार उठाएगी।

नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के अनुसार चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक देश भारत है। ये करीब 7.89 लाख हेक्टेयर क्षेत्र से लगभग 25.05 टन प्रति हेक्टेयर की औसत उपज के साथ करीब 2 करोड़ टन टमाटर का उत्पादन करता है। चीन 5.6 करोड़ टन उत्पादन के साथ टॉप पर है।

फाईल फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News