इंदौर

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक से दस अक्टूबर तक आयोजित होगी जन कल्याणकारी गतिविधियां

paliwalwani.com
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक से दस अक्टूबर तक आयोजित होगी जन कल्याणकारी गतिविधियां
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक से दस अक्टूबर तक आयोजित होगी जन कल्याणकारी गतिविधियां

इंदौर. आजादी का अमृत महोत्सव के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत 1 से 10 अक्टूबर 2021 तक जिले में विभिन्न जन कल्याणकारी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. इन सभी कार्यक्रमों स्थानीय जनप्रिनिधिगण भी शामिल रहेंगे. इस दौरान वृद्धजनों का शतायु सम्मान, माता-पिता भरण पोषण एवं वरिष्ठ नागरिकों का संरक्षण अधिनियम के तहत समस्याओं समाधान शिवरों का आयोजन, गांधी जयंती के परिपेक्ष्य गद्य-निषेद्ध सप्ताह का आयोजन किया जायेगा, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन संयुक्त रूप से जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के माध्यम से किया जायेगा. कलेक्टर श्री सिंह द्वारा उक्त गतिविधियों के सफल संचालन हेतु विभिन्न अधिकारियों एवं संस्थाओं को जरूरी दायित्व भी सौंपे गये हैं. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर को नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश के तहत नशामुक्ति एवं यातायात सुरक्षा में मनोवैज्ञनिक हस्तक्षेप विषय पर पुलिस एवं यातायात पुलिस की कार्यशाला आयोजित की जायेगी. 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से रविन्द्र नाट्य गृह में स्कूल मेंटल हेल्थ एण्ड इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी विषय पर शासकीय अशासकीय प्राचार्य, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं परामर्श दाताओं की कार्यशाला आयोजित की जायेगी. 8 अक्टूबर को दोपहर 5 से शाम 8 बजे तक गांधी हॉल में नशामुक्ति/मेंटल हेल्थ विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रित की जायेगी. इसी तरह 10 अक्टूबर को शाम 6 बज से 8 बजे तक मेंटल हेल्थ एवं नशामुक्ति विषय पर लघु फिल्म दिखाई जाएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News