इंदौर

इंदौर के नाम दर्ज हो गए दो विश्व कीर्तिमान : 50 हजार से ज्यादा जन सैलाब की मौजूदगी में

Paliwalwani
इंदौर के नाम दर्ज हो गए दो विश्व कीर्तिमान : 50 हजार से ज्यादा जन सैलाब की मौजूदगी में
इंदौर के नाम दर्ज हो गए दो विश्व कीर्तिमान : 50 हजार से ज्यादा जन सैलाब की मौजूदगी में

लायंस इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट ए.पी. सिंह, उद्योगपति विनोद अग्रवाल एवं ला. कमलेश जैन हुए सम्मानित

इंदौर :

लायंस क्लब इंटरनेशनल, बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन, जीवन चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज इंदौर  के नाम  आज दो विश्व कीर्तिमान रच दिए गए। शहर के 50 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल भेंट करने और नेत्र दान के 25 हजार संकल्प पत्र भरवाने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस ने राजमोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम पर आयोजित एक विराट आयोजन में इन दोनों ऐतिहासिक कीर्तिमानों को दर्ज किया।

इस मौके पर शहर के जाने-माने उद्योगपति और प्रदेश में सर्वाधिक आयकर चुकाने वाले समाजसेवी विनोद अग्रवाल को भामाशाह अवार्ड  तथा लायंस क्लब के पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. कमलेश जैन को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिल्ली से आए राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, अ.भा. अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल एवं लायंस के इंटरनेशनल वाइस प्रेसीडेंट ए.पी. सिंह  के आतिथ्य में खचाखच भरे खालसा स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कंबल वितरण एवं नेत्रदान के संकल्प पत्र भराने का अभियान जारी रहा।

 विश्व कीर्तमानों का साक्षी : पीडित मानवता की सेवा के लिए दर्ज हुए इन विश्व कीर्तमानों का साक्षी बनने के लिए शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, लायंस क्लब्स के प्रतिनिधि और अग्रवाल सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। लायंस इंटरनेशनल के आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. कुलभूषण मित्तल, ला. सतीश भल्ला, ला.साधना सोडनी, ला. यश शर्मा, ला. योगेन्द्र रुनवाल, ला. परविंदरसिंह भाटिया सहित शहर के अनेक लायंस क्लब के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन का शुभारंभ स्वस्ति वाचन से हुआ। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं अन्य अतिथियों ने शांति के प्रतीक हजारों गुब्बारे छोड़कर औपचारिक श्रीगणेश किया। समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, ब्रजकिशोर गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल, पवन सिंघानिया,   अविनाश अग्रवाल,  बालकृष्ण छावछरिया,  संगीता जटिया, विष्णु बिंदल, राम ऐरन, गणेश गोयल, दया कुमावत, राजेश बंसल एवं अरविंद बागड़ी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सबसे पहले सिख समाज की ओर से ला. ए.पी.सिंह एवं उद्योगपति विनोद अग्रवाल को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुंबई से आए विश्व विख्यात सोढ़ा बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी। अनेक मूकबधिर, दिव्यांग और नेत्रहीन लोग भी आए थे, जिन्हें वीआईपी द्वार से प्रवेश दिया गया। करतल ध्वनि के बीच उद्योगपति विनोद अग्रवाल और ला. कमलेश जैन को सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, ला. ए.पी. सिंह एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। दिल्ली के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता एवं अ.भा. अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने नेत्रदान के 25 हजार घोषणा पत्र एम.के. आई बैंक की श्रीमती उमा झंवर को सौंपे।

कंबल भेंटकर ससम्मान विदा किया : जबर्दस्त उत्साह

इसके पूर्व स्टेडियम में जमा 50 हजार से अधिक लोगों को कंबल भेंट करने का क्रम शुरू हो गया था, जो शाम 5 बजे तक चलता रहा। लोगों के जबर्दस्त उत्साह के कारण कई बार इस कंबल वितरण अभियान में रुकावट भी आई, लेकिन अंततः स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों को कंबल भेंटकर ससम्मान विदा किया गया।  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस की ओर से सुश्री निशा की टीम ने इस समूचे आयोजन को स्टेडियम में लगे 24 कैमरों की मदद से रिकार्ड किया। विभिन्न महाविद्यालयीन  छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम से जुड़कर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार अपनी सेवाएं प्रदान की। व्यवस्था की दृष्टि से स्टेडियम में 10 प्रवेश द्वार बनाकर स्टेडियम को 10 झोन में बांटा गया था। अंत में डॉ. साधना सोडानी ने आभार माना।

ई-वेस्ट को डम्प करने के महाअभियान का भी शुभारंभ 

इस मौके पर इलेक्ट्रानिक आयटम्स के बेकार पड़े वेस्ट को डम्प करने के महाअभियान का भी शुभारंभ हुआ। विभिन्न लायंस क्लब्स ने अंतिम चौराहा से खालसा स्टेडियम तक जागरुकता रैली निकालकर ई-वेस्ट के खतरों से आगाह किया। खालसा स्टेडियम पर इस महअभियान के शुभारंभ की भी घोषणा की गई। जागरुकता रैली में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साधना सोडानी, चंद्रप्रकाश हेड़ा  सहित बड़ी संख्या में लायन एवं लायनेस शामिल थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News