इंदौर

द राजपुताना कल्चरल प्रोग्राम होटल जलसा इंदौर में 13 नवंबर को

राव दिलीप सिंह
द राजपुताना कल्चरल प्रोग्राम होटल जलसा इंदौर में 13 नवंबर को
द राजपुताना कल्चरल प्रोग्राम होटल जलसा इंदौर में 13 नवंबर को

इंदौर : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने पालीवाल वाणी को बताया कि आगामी दिनांक 13 नवंबर 2022 को होटल जलसा इंदौर में आयोजित राजपूताना संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम “द राजपूताना कल्चरल“ प्रोग्राम का भव्य आयोजन होने जा रहा हैं. कार्यक्रम की आयोजक भाग्यलक्ष्मी बाईसा द्वारा आयोजित आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजपुताना संस्कृति को बड़ावा देना तथा हमारी नई पीढ़ी को इससे रूबरू करवाना हैं. 

कार्यक्रम में मुख्याअतिथि जयपुर की फेमस फैशन डिजाइनर सीमा चौहान, डायरेक्टर ऑफ NIFDA फैशन एकेडमी, जो की फैशन के क्षेत्र में स्टेट एवं नेशनल लेवल के फैशन शो में अपना कलेक्शन शो कर चुकी हैं तथा राष्ट्रीय महिला सम्मान, जयपुर रत्न सम्मान, पिंक रत्न सम्मान, यूथ आइकन अवार्ड, नेशनल कल्चरल अवार्ड, कोरोना वॉरियर अवार्ड, विमेन अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे अनेकों खिताब अपने नाम कर चुकी है साथ ही वे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट राजस्थान में महीला विंग में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं.

कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट में राजस्थानी एवं बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री संतोष कंवर, जज में श्रीमती डॉक्टर मनोरमा सिंह सोलंकी एवं चंद्रप्रभा कंवर राठौड़ बाईसा पधारेंगे. कार्यक्रम की आयोजक भाग्यलक्ष्मी बाईसा राजपुताना पोशाक की फाउंडर हैं, उन्होंने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि उनकी टीम में तृप्ति बाईसा, श्वेता बाईसा, नम्रता बाईसा, सविता सिंहशेखावत सभी जोर-शोर से तैयारियों में लगे हुए है, कार्यक्रम में इंदौर के साथ-साथ राजस्थान के जयपुर, चितौड़, कोटा, उदयपुर, गुजरात, दिल्ली, सम्मपूर्ण भारत से मातृशक्तियां हिस्सा लेने आ रही हैं. “द राजपूताना कल्चरल“ प्रोग्राम को लेकर मातृशक्ति में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं.

(राव दिलीप सिंह...✍️)  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News