इंदौर

प्रेस्टीज संस्थान के छात्रों ने मनाई “दिल से दिवाली” गरीब बच्चों में किताब, खिलौने बांटे

Anil Bagora
प्रेस्टीज संस्थान के छात्रों ने मनाई “दिल से दिवाली” गरीब बच्चों में किताब, खिलौने बांटे
प्रेस्टीज संस्थान के छात्रों ने मनाई “दिल से दिवाली” गरीब बच्चों में किताब, खिलौने बांटे

इंदौर : 

प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए दिल से दिवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली मेकिंग कम्पटीशन और `दिया डेकोरेशन' प्रतियोगिता रखी गई।

छात्रों के ग्रुप ने अलग-अलग तरह की फ्री स्टाइल रंगोली बनाई, इसमें प्रथम पुरस्कार खेमराज पेरोलिया, हर्ष शर्मा और ईशा शर्मा की टीम को मिला जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर की झलक दिखाते हुए राम-सीता का चित्र अपनी रंगोली में उतारा, वहीं दूसरा पुरस्कार ऑशिन जैन, मारिया जिया, ईशिता धनोते, डोना जैन, ईशिका गंगवाल की टीम ने जीता । पुरस्कारों का वितरण संस्थान के डायरेक्टर डॉ एस रमन अय्यर द्वारा किया गया। 

दिया डेकोरेशन में वीनल तलरेजा प्रथम और भूमिका बत्रा दूसरे स्थान पर रहीं । यूजी कैंपस डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस रमन अय्यर ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे देश की संस्कृति और सभ्यता को दर्शाता है ।

इस आयोजन के अलावा विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों ने गरीब बच्चों के बीच जाकर उन्हें बुक्स, कपड़े और खिलौने डोनेट किए । विभाग प्रमुख  डॉ. जुबेर खान ने बताया कि छात्रों में एकता और सद्भावना बढ़ाने के लिए हर साल इस तरह के आयोजन करते हैं । कार्यक्रम में फैकल्टी अश्रु मित्रा और सृष्टि दीक्षित भी मौजूद रहीं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News