इंदौर
अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज में छात्रों के हेल्थ केयर हेतु सेमिनार का आयोजन
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल में हेल्थ केयर कैरियर इन डिजिटल ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से डॉक्टर एवं छात्रों के लिए भविष्य में रोजगार एवं संभावनाओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन हॉस्पिटल की प्लेसमेंट सेल की टीम के द्वारा किया गया. जिसके अध्यक्ष डॉ अजीत पाल सिंह चौहान ने पालीवाल वाणी को बताया कि कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को चिकित्सा के अतिरिक्त अन्य सभी क्षेत्रों में संभावनाओं की जानकारी हो सके. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कुलवंत जी डायरेक्टर एवं सीईओ ड्रीम वर्ल्ड ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में रोजगार एवं संभावनाओं की कमी नहीं है, इसके लिए हमारा लक्ष्य और हमारा विजन स्पष्ट होना चाहिए स छात्रों को अपनी क्षमताओं का आकलन करके उचित दिशा में कार्य करना चाहिए. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सतीश चंद शर्मा ने बताया कि भारतीय चिकित्सा पद्धति, राष्ट्रीय आयोग भी इस प्रकार के ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है. जिनमें छात्रों को भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है. और वह अनेक क्षेत्रों में कार्य करने की योजना बना सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीरज कानूनगो के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर अखलेश भार्गव के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में एमिल आयुर्वेद कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें.