इंदौर

संस्था सेवा सुरभि : ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ - आज हजारों मोमबत्तियों से जगमगाएगा रीगल चौराहा

sunil paliwal-Anil paliwal
संस्था सेवा सुरभि : ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ - आज हजारों मोमबत्तियों से जगमगाएगा रीगल चौराहा
संस्था सेवा सुरभि : ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ - आज हजारों मोमबत्तियों से जगमगाएगा रीगल चौराहा
  • ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत शाम को दुआ सभागृह में होगा शहीद ग्रुप कैप्टन वरुणसिंह के परिजनों का सम्मान

इंदौर :

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्य पर 25 जनवरी 2023 को सायं 6 बजे दुआ सभागृह में संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान के तहत देश के लिए बलिदान हुए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कमांडर वरूणसिंह के माता-पिता एवं अन्य परिजनों का सम्मान किया जाएगा।  देश के अनाम शहीदों के नाम शहर के नागरिक भी रीगल चौराहा स्थित इंडिया गेट एवं अमर जवान ज्योति की प्रतिकृति पर एक-एक मोमबत्ती लगाकर पूरे चौराहे को रोशन करेंगे।

संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, कमल कलवानी, अशोक मित्तल एवं राजेन्द्र चौरड़िया ने पालीवाल वाणी को बताया कि सम्मान समारोह में शहीद ग्रुप कमांडर वरूणसिंह के परिजनों, पिताश्री के.पी. सिंह, मातुश्री उमासिंह एवं अन्य सदस्यों  का सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर इलैया राजा टी., महापौर पुष्यमित्र भार्गव, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, पवन सिंघानिया, विष्णु बिंदल के आतिथ्य में शहीद वरूणसिंह के परिजनों को अभियान एवं शहर के नागरिकों की ओर से सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा।

शहीद वरूणसिंह का जीवन परिचय - 10 अक्टूबर 1982 को जन्मे वरुणसिंह भारतीय वायुसेना में जेगुआर पृष्ठभूमि के क्वालीफाईड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर एवं एक्सपेरीमेंटल टेस्ट पायलट रहे हैं। उन्होंने मिग 21,  टी -96  सहित अनेक विमान उड़ाए। 12 अक्टूबर 2020 को  फ्लाइंग कंट्रोल सिस्टम खराब होने के बावजूद उन्होंने 10 हजार फीट की ऊंचाई से अपने विमान की सकुशल लैंडिंग कराई।

इस उपलक्ष्य में उन्हें 15 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया, लेकिन इसके मात्र 4 माह बाद ही  8 दिसम्बर 2021 को तमिलनडु के कुन्नूर के पास चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ  जनरल विपीन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों के साथ ग्रुप कैप्टन वरुणसिंह भी दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इनमें से 13 लोगों की शहादत तो मौके पर ही हो गई थी, जबकि वरुणसिंह ने सात दिनों तक मृत्यु से जूझते हुए 15 दिसम्बर 2021 को अंतिम सांस ली। उस वक्त वरुणसिंह नीलगिरी हिल्स स्थित डिफेंस सर्विस, स्टाफ  कालेज में डायरेक्टिंग स्टाफ में पदस्थ थे। उनके माता-पिता भोपाल में ही रह रहे हैं तथा देश के इस सपूत का अंतिम संस्कार भोपाल में किया गया था। दुआ सभागृह में आयोजित  समारोह के बाद सभी अतिथि एवं गणमान्य नागरिक इंडिया गेट पर आकर शहीद के परिजनों के साथ अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि समर्पित करेंगे और देश के शहीदों की याद में एक-एक मोमबत्ती भी लगाएंगे। संस्था ने आम नागरिकों से इस पावन प्रसंग पर रीगल चौराहा आकर  शहीदों को पुष्पांजलि दीपांजलि समर्पित करने का आग्रह किया है। अभियान का समापन 30 जनवरी 2023 को होगा।

इंडिया गेट पर स्कूली बच्चों द्वारा पुष्पांजलि – अभियान के तहत आज सुबह स्कूली बच्चे इंडिया गेट पहुंचे और अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि समर्पित की। मूसाखेड़ी स्थित विजय कान्वेंट हा.से. स्कूल, मसीह कान्वेंट कन्या हा.से. स्कूल, मातोश्री अहिल्यादेवी पब्लिक स्कूल, क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर गर्ल्स हा.से. स्कूल वेदांता ग्लोबल स्कूल,  किड्स कालेज स्कूल के बच्चों ने कहीं गांधी बनकर चरखा चलाया तो कहीं फौजी की वेशभूषा में आकर शहीदों के स्मारक को सैल्यूट किया। संस्था की ओर से गोविंद मंगल, दीपक अधिकारी, अनिल मंगल, राजेश गोयल, हरि अग्रवाल एवं राजू मालवीया ने इन बच्चों को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उधर दुआ सभागृह की कला वीथिका में चित्रकार विजय सोहनी द्वारा निर्मित देश के 21 परमवीर चक्र विजेताओं के पोट्रेट की प्रदर्शनी भी आज दूसरे दिन सैकड़ों बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी रही। यह प्रदर्शनी 25 जनवरी को भी  सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आम लोगों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। बुधवार 25 जनवरी को सुबह 9 से 11 के बीच कोलंबिया कान्वेंट स्कूल के बच्चे भी इंडिया गेट पहुंचकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News