इंदौर

मालवा-निमाड़ के 18400 बूथों पर बिजली की माकूल व्यवस्था : निर्वाचन आयोग के आदेश पालन में बिजली कंपनी की प्रभावी तैयारी

Paliwalwani
मालवा-निमाड़ के 18400 बूथों पर बिजली की माकूल व्यवस्था : निर्वाचन आयोग के आदेश पालन में बिजली कंपनी की प्रभावी तैयारी
मालवा-निमाड़ के 18400 बूथों पर बिजली की माकूल व्यवस्था : निर्वाचन आयोग के आदेश पालन में बिजली कंपनी की प्रभावी तैयारी

इंदौर :

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा और निमाड़ क्षेत्र के विधानसभा चुनाव के सभी 18400 बूथों पर बिजली की माकूल व्यवस्था की है। सभी जगह सर्वे कराया गया एवं बूथों पर बिजली वितरण की समीक्षा कर व्यवस्था सुनिश्चित की गई। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 1300 बूथों के लिए अस्थाई कनेक्शन दिए गए हैं।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि आयोग के आदेशानुसार सभी 15 जिलों के इंजीनियरों एवं बिजली कर्मचारियों ने प्रत्येक बूथ पर बिजली वितरण की समीक्षा की। जिन दूरस्थ क्षेत्रों के बूथों पर बिजली के स्थाई कनेक्शन नहीं थे, वहां अस्थाई कनेक्शन के माध्यम से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

इंदौर ग्रामीण में 21, बड़वानी में 400, खरगोन में 221, धार में 200, उज्जैन में 130, आगर में 96, देवास और खंडवा में 64-64 , शाजापुर में 60 , मंदसौर में 46 बूथों के लिए अस्थाई कनेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में भी जिन बूथों पर स्थाई कनेक्शन नहीं थे, वहां अस्थाई बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिए गए। श्री तोमर ने बताया कि बूथों पर निर्वाचन दिवस पर बिजली व्यवस्था के लिए कंपनी स्तर पर 520 इंजीनियर समेत करीब 2100 कर्मचारी दायित्व निर्वहन करेंगे।

उन्होंने बताया कि बूथों पर संबंधित क्षेत्र के लाइनमैन के नंबर भी चस्पा रहेंगे, ताकि बूथों पर कोई तकनीकी कठिनाई आने पर तुरंत संपर्क स्थापित किया जा सके। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पर भी बिजली व्यवस्था की समीक्षा कर भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पालन में इंजीनियरों एवं कर्मचारी तैनात रहेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News