इंदौर

Press : डिजिटल मीडिया में रचनात्मकता के लिए वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित

Anil bagora, Sunil paliwal
Press : डिजिटल मीडिया में रचनात्मकता के लिए वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित
Press : डिजिटल मीडिया में रचनात्मकता के लिए वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित

इंदौर : मध्य प्रदेश में डिजिटल मीडिया की नींव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सरमन नगेले को भोपाल में प्रतिष्ठित केपी नारायणन पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया. डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री, गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने सप्रे संग्रहालय भोपाल में आयोजित पत्रकारिता अलंकरण समारोह में श्री नगेले को सम्मानित किया. समारोह में डॉ. मिश्रा ने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पत्रकारिता से जुड़ी विभूतियों को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. विश्व के अनूठे माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय भोपाल द्वारा हर साल पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए जाते हैं. डॉ. मिश्रा ने पुरस्कृत एवं सम्मानित होने वाले पत्रकारों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता की साख को बनाये और बचाये रखने की जिम्मेदारी सब पर है. संस्थान के संस्थापक पद्मश्री श्री विजयदत्त श्रीधर ने संग्रहालय के रूप में पत्रकारिता के शोधार्थियों के लिये एक अनूठे संस्थान की स्थापना की है. यहाँ विगत 30 वर्षों से पत्र-पत्रिकाओं का संग्रहण और अधिक समृद्ध होता जा रहा है. प्रोफ़ेसर के.जी. सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. वरिष्ठ पत्रकार श्री शिवकुमार विवेक को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार, श्री प्रमोद भारद्वाज को जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार, श्री नवीन पुरोहित को झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार, श्री जगदीश द्विवेदी को राजेन्द्र नूतन पुरस्कार, श्री प्रफुल्ल पारे को गंगाप्रसाद ठाकुर पुरस्कार, श्री शशिकांत तिवारी को आरोग्य सुधा पुरस्कार और श्री संतोष चौधरी को सुरेश खरे पुरस्कार प्रदान किया गया.  संयुक्त संचालक जनसम्पर्क श्री संजय जैन को संतोष कुमार शुक्ल लोक संप्रेषण पुरस्कार, श्री जगदीश कौशल सेवानिवृत्त अपर संचालक को छायाचित्रों में समकालीन विशिष्ट व्यक्तियों के स्मरणीय प्रसंग संजोने के लिये हुकुमचंद नारद पुरस्कार, फोटो जर्नलिस्ट श्री रजा मावल को होमई व्यारावाला पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिये श्री रोहित श्रीवास्तव, श्री अजय वर्मा और श्री विवेक राजपूत की टीम को जगत पाठक पुरस्कार, कला, संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान की उत्तम रिपोर्टिंग के लिये श्री हितेष शर्मा को लाल बलदेव सिंह पुरस्कार और श्रेष्ठ बाल पत्रकारिता के लिये सुश्री इंदिरा त्रिवेदी को रामेश्वर गुरु पुरस्कार प्रदान किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News