इंदौर
पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए पालीवाल समाज ने आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा
Anil Bagora, Mahesh Joshi... ✍इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पालीवाल, श्री सुरेश दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। देशभर में लोग शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं ओर राशि एकत्रित कर रहे है। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर ने भी 51000 हजार रूपए की राशि का चेक कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री कैलाशचंद्र वानखेड़े को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा।
समाज अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि पुलवामा आतंकी हमले पर पूरे देश में गुस्से की लहर है। साथ ही इस कायराना हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए देश भर से मदद के हाथ भी उठ रहे हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से शहीदों के परिवार की मदद के लिए आगे आ रहा है। ऐसे में पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की इस पहल के बाद अब ये माना जा रहा है कि अन्य समाज भी शहीदों के परिवार की आर्थिक मदद के लिए अपना योगदान जरूर प्रदान करेगें। वीर शहीदों के परिजनों के लिए समाजबंधुओं की ओर से की गई एकत्रित राशि आज अपर कलेक्टर को आप सबके माध्यम से उक्त राशि का चेक भेंट किया। पालीवाल समाज की इस मुहिम में आप सभी का सहयोग प्रदान होने पर पालीवाल समाज आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए पालीवाल समाज की ओर से शहीदों के प्रति आत्मीय श्रद्धाजंलि अर्पित करता है। इस अवसर पर पालीवाल समाज के दबंग अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, उत्सवमंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य धर्मनारायण पुरोहित, पालीवाल सोश्यल ग्रुप सीएमडी धर्मेन्द्र पुरोहित (भूरी), पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, नानालाल जोशी, सचिन व्यास, कर्मचारी नेता प्रेमशंकर बागोरा, नरेंद्र बागोरा, जगदीश दवे, पंडित विजय पुरोहित सहित कई समाजबंधु मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Anil Bagora, Mahesh Joshi... ✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*