इंदौर
पालीवाल समाज : श्री चारभुजा नाथ मंदिर की खोली गई दान पेटी
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर :
- श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी पंचायत इंदौर के कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास, मंत्री श्री विजय शंकर जोशी के निर्देशानुसार पालीवाल समाज के लिए अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे समाज की धर्मशाला में विराजित प्रभु श्री चारभुजा नाथ की दान पेटी को दिनांक 28 सितंबर 2023 को सर्वश्री समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, सहमंत्री मदन बागोरा, शिक्षा मंत्री रेवा शंकर पुरोहित, भवन मंत्री जितेंद्र जोशी, कोष मंत्री शिवलाल पालीवाल एवं प्रबंध कार्यकारिणी के प्रभारी उत्सव मंत्री अंबालाल जोशी, जमुनालाल व्यास, सदस्य प्रमोद दवे, सामाजिक कार्यकर्ता महेश जोशी (अमली), मनोज बागोरा बजरंग मंडल, संदीप पुरोहित, भेरुलाल जोशी (अमली) आदि समाज जनों की मौजूदगी में दान पेटी से निकाली गई राशि की गणना की गई.
श्री चारभुजानाथ जी की दान पेटी में से कुल राशि 143800/00 रुपए (एक लाख ट्रियालिश हजार आठ सौ रुपए) प्राप्त हुए. दान पेटी की कुल राशि में दो-दो हजार के तीन नोट भी प्राप्त हुए. दान की संपूर्ण राशि समाज के कोष मंत्री के अधिकार में सौंपी गई. समाज अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास ने सभी दानदाताओं एवं प्रभु भक्तों को प्रबंध कार्यकारिणी की तरफ से दिल से धन्यवाद प्रकट किया. प्रभु आप सभी का मनोरथ पूरा करें. सभी को स्वस्थ रखें मस्त रखें दीर्घायु रखे. धन संपदा से परिपूर्ण बनाए रखें. परिवार में खुशहाली वातावरण बना रहे. यही आराध्य देव प्रभु से प्रार्थना है. पुन : एक बार फिर सभी प्रभु भक्तों को दानदाताओं को दिल से धन्यवाद. आभार.