Monday, 08 December 2025

इंदौर

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग रामेश्वरम में संपन्न

जगदीश राठौर
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग रामेश्वरम में संपन्न
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग रामेश्वरम में संपन्न

इंदौर : अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग रामेश्वरम में संपन्न हुई. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश राठौर इंदौर एवं राष्ट्रीय सहप्रवक्ता श्री जगदीश राठौर पत्रकार ने पालीवाल वाणी को बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतन सिंह राठौर (पूर्व डिप्टी डायरेक्टर पुलिस प्रॉसीक्यूशन इंदौर) को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामेश्वरम के कृष्ण प्रणामी मंगल परिसर से उपस्थित बंधुओं, मातृशक्ति एवं युवा साथियों ने जोशीले उदघोष के साथ भव्य स्वागत कर उन्हें मीटिंग स्थल पर लाया गया.                              

सर्वप्रथम कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर किया गया. भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई. राष्ट्रवीर श्री दुर्गादासजी राठौर के चित्र की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया. सर्वप्रथम सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल राठौर (बाबूजी), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चूलेश्वर राठौर एवं मंचासीन सभी पदाधिकारियों का केसरिया दुपट्टा एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया. राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल राठौर (शिवपुरी) ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. तत्पश्चात राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुलेश्वरसिंह राठौर (छत्तीसगढ़) ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.   

                       

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा महिला मंडल की महामंत्री श्रीमती डॉ. दीप्ति राठौर ने संबोधित किया.. राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर ने अपने गौरवशाली संबोधन में समाज के विकास पर चर्चा करते हुए अभी तक के कार्यों की जानकारी दी. राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर ने मीटिंग में एजेंडा अनुसार प्रस्ताव रखें, जिसे उपस्थित राठौर बंधुओं मातृशक्ति एवं युवा साथियों ने ध्वनि मत से पारित किए. नमो नमो मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राठौर हटवार (महाराष्ट्र) को राष्ट्रीय महासभा में संरक्षक पद से नवाजा एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

सभी अतिथियों को आवास एवं जायेकादार स्वष्ठि भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई. भोजन व्यवस्था सर्वोच्च समिति के महेश राठौर दिल्ली, उज्जैन जिला राष्ट्रीय संयोजक जगदीश राठौर, युवा संगठन मंत्री नरेंद्र राठौर नागदा (उज्जैन) के मार्गदर्शन में की गई. 

मीटिंग पधारे सभी अतिथियों ने भोजन एवं आवास की काफी व्यवस्था की भूरी-भूरी सराहना की. मीटिंग में उपस्थित महासभा सदस्यों ने परिवार सहित रामेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान एवं आसपास के धार्मिक स्थानों के दर्शन किए. कार्यक्रम का संचालन महासभा की विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर अभिजीत सिंह राठौर ने किया. अंत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल राठौर (कमल साउंड) नई दिल्ली ने आभार व्यक्त किया.

पालीवाल वाणी न्यूज़ नेटवर्क : जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News