इंदौर

पालीवाल समाज के श्री कार्तिक जोशी ने कोर्स रिकार्ड के साथ विजेता बने

Sunil Paliwal...✍
 पालीवाल समाज के श्री कार्तिक जोशी ने कोर्स रिकार्ड के साथ विजेता बने
पालीवाल समाज के श्री कार्तिक जोशी ने कोर्स रिकार्ड के साथ विजेता बने

इंदौर। पालीवाल समाज में मिल्खा के नाम से प्रसिद्व श्री कार्तिक ओम जोशी का नाम दिनों-दिन रिकार्ड तोड़ रहा है। छोटी उम्र ओर संघर्षों के दिन में मिलों रिकार्ड दौड़ कर अपने नाम करना वाकई तारीफ ही नहीं सलाम करने को दिल चाहता है। ऐसे होनहार प्रतिभाशाली श्री कार्तिक जोशी का मकसंद एक ही है...कैसे भी हो मेरे माता-पिता ओर परिवार के साथ प्रदेश का नाम रोशन करना।अभी हाल ही में हरियाणा में हुई 56 किमी ट्रायथलॉन मैराथन में कोर्स रिकार्ड के साथ जीत हासिल की। इस मैराथन में देश भर से कई नामचीन धावक भाग लेने पहुंचे। श्री कार्तिक जोशी ने शुरू से कई नामचीन धावकों से बढ़त बना ली जो कोर्स रिकार्ड के रूप में जीत मिली। श्री कार्तिक जोशी ने बताया कि इस दौड़ में उन्हें काफी परेशानीयों से सामना करना पड़ा, रास्ते में कंटीले जंगल, रेगिस्तान और पहाड़ी क्षेत्र भी आए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और निरंतर मंजिल की ओर दौड़ लगता रहा। कार्तिक जोशी ने लगातार 4 घंटे 25 मिनिट दौड़कर नया कोर्स रिकार्ड बनाकर जीत अपने नाम की।

? इतनी उपलब्धियां है, जो कार्तिक के संघर्ष को बयां करती-श्री ओम जोशी

श्री कार्तिक जोशी के पिता श्री ओम जोशी ने कहा कि मेरे पुत्र के पास इतनी उपलब्धियां है, जो उसके संघर्ष को बयां करती है। श्री कार्तिक जोशी ने कहा कि वह स्वयं भी एक खिलाड़ी हैं और खिलाड़ियों की सोच को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं की कोई कमी नहीं होती हैं। में उनको ढुंठ कर उनकी प्रतिभा को देशवासियों के बीच बताने का काम करूगां। मैं अभी छोटा हुं लेकिन होंसला आसमां जैसा है, कई प्रतिभा साधनों के अभाव के कारण वह बाहर नहीं निकल पाती। अब ऐसा नहीं होगा और खिलाड़ियों की सफलता के लिए वह हर तरह का संघर्ष करेंगे। पापाजी के नेतृत्व में दौड़ की प्रैक्टिस करते हैं। अपने क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहते हैं और इसके लिए वे निरंतर तैयारी कर रहे हैं। नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी हिस्सा लें और अपने देश व मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

? श्री कार्तिक जोशी को अनेक संगठनों ने बधाई दी

श्री कार्तिक ओम जोशी को पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर समाज अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहसचिव ललित पुरोहित (भाणा), मनोज जोशी, पप्पु जोशी, सुरज जोशी, सुखलाल जोशी, वासुदेव पुरोहित, किशन जोशी, अखिलेश जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष भूरालाल व्यास, वर्तमान सचिव लक्ष्मीनारायण बागोरा, उपा. अखिलेश पुरोहित, सहसचिव जयकिशन पुरोहित, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश दवे, पूर्णाशंकर पुरोहित, जीतु जोशी, जीआर पुरोहित, मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, जमनालाल व्यास, शिवलाल पालीवाल, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, सहसंपादक अनिल बागोरा, कैलाश पालीवाल, भाजपा नेता रोहित पालीवाल, शंकर जोशी (वीरधोलिया), हितेश जोशी (गोलु), नितेश दवे, पुष्पेन्द्र पालीवाल, अशोक सिलोरा, विनोद जोशी, अभिभाषक सीपी पुरोहित, राजेश जोशी, कान्हा जोशी, नरेन्द्र बागोरा, पुलकित पुरोहित, ललित पुरोहित, आनंदी त्रिवेदी, मुकेश जोशी, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल गौरव, पालीवाल युवा ब्राह्मण मंडल, श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, श्री भेरूनाथ मानस मंडल, श्री मामादेव भक्त मंड़ल, पालीवाल सखी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महिला अध्यक्ष श्रीमती पूष्पा पालीवाल, उपाध्यक्ष लता पुरोहित, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर महिला अध्यक्ष श्रीमती विमला जोशी, उपाध्यक्ष रामी जोशी, मंत्री सोनाली जोशी, संगीता जोशी, पूजा जोशी, ममता जोशी, सहित विभिन्न संगठनों ने श्री कार्तिक जोशी को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

paliwalwani
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal...✍
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News