इंदौर
मतगणना से पहले मन की बात : इंदौर में महापौर प्रत्याशी का संवाद कार्यक्रम ‘आमने-सामने’ आज शाम
Paliwalwaniइंदौर : नगरीय निकाय चुनाव की बेला में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने आज शाम चार बजे अभिनव कला समाज सभागृह, गांधी हॉल परिसर में महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव(बीजेपी) एवं संजय शुक्ला (कांग्रेस) का संवाद कार्यक्रम ‘आमने-सामने’ आयोजित किया है। आयोजन में श्रीमती जूही भार्गव और श्रीमती अंजली शुक्ला ख़ास तौर से मौजूद रहेगी। इस संवाद कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।