इंदौर
महामहिम समाधिस्थ आचार्य श्रीजी को लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की उपाधि
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. परम पूज्य गुरु देव संत शिरोमणि राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के समाधि उपरांत लंदन में आचार्य श्रीजी को GOLDEN POET IN THE WORLD की उपाधि लंदन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दी गई.
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि भारत वर्षीय जैन समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है. यह जानकारी मिलने पर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी, टीके वेद आजाद जैन, अशोक खासगिवाला एवं शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन सिमा रावत आदि समाज जन ने प्रसन्नता जाहिर की.