इंदौर

राजबाड़ा पर होगी बरसाना की लट्ठ मार होली : पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनेगा तिरंगा, बांके बिहारी का ढोल रहेगा आकर्षण का केंद्र

Anil bagora, Sunil paliwal
राजबाड़ा पर होगी बरसाना की लट्ठ मार होली : पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनेगा  तिरंगा, बांके बिहारी का ढोल रहेगा आकर्षण का केंद्र
राजबाड़ा पर होगी बरसाना की लट्ठ मार होली : पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनेगा तिरंगा, बांके बिहारी का ढोल रहेगा आकर्षण का केंद्र

जनता के स्वागत करने के लिये 8000 किलो टेशू के फूलों से तैयार करी गुलाल ओर 2500 किलो सतरंगी फूल

इंदौर : संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविन्द गोयल पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि  संस्था सृजन द्वारा निकाली जा रही, संगम कार्नर चल समारोह समिति की परंपरागत सद्भावना गैर का यह 68 वा वर्ष है. इस बार गैर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम  लट्ठ मार होली खेलती चलेगी. वही भगवान राधाकृष्ण की जोड़ी रासरंग करेगी, वही बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहेगा.  खंडेलवाल ने बताया कि देशभक्ति ओर सदभावना से ओतप्रोत हिन्दू-मुस्लिम- सिख-ईसाई युवाओ की टोली देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती चलेगी.

खंडेलवाल ने बताया कि गैर में जहां एक तरफ dj की धुन पर युवा वर्ग देशभक्ति के तरानों पर नाचते चलेंगे, वही दूसरी ओर पानी की मिसाइल द्वारा 200 फिट ऊपर तक जनता को भिगो कर आत्म साथ करेगी, वही 8 हजार किलो टेशू के रंग से बनी गुलाल द्वारा शहर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर देश की आन बान शान तिरंगा, पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनाया जायेगा ओर पृथ्वी मिसाइल द्वारा जनता का घरों तक सुगंधित गुलाल से स्वागत किया जायेगा. दूसरी ओर अग्नि मिसाइल द्वारा जनता को गुलाब के फूल पंखुड़ियों से स्वागत किया जाएगा. बरसाना से आई  टीम लट्ट मार होली का मंचन किया जाएगा. युवाओ की टोली रनगाड़ो,  ट्रैक्टर, मेटाडोर ओर डंपर पर जनता को भिगोते हुए चलेगी. इस वर्ष गैर में 2 बैंड, 5 dj, 12 रनगाड़ो, 15 ट्रैक्टर, 5 मेटाडोर,  4 डंपर, 50 ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल की मिसाइल, गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप ओर अन्य वाहनों द्वारा जनता को पानी फूल और गुलाल से सारोबार करती चलेगी.

खंडेलवाल ने बताया कि परंपरागत गैर को निकालने की शुरुआत से आज तक सभी पुराने आयोजको का गैर प्रारंभ होने के पूर्व मालवा की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जायेगा गैर में राजनैतिक हस्तियां श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, केबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व केबिनेट मंत्री जीतू पटवारी, राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, विधायक विशाल पटेल, विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, सुदर्शन गुप्ता, कृष्ण मुरारी मोघे, ida अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक संजय शुक्ला, जीतू जिराती अथिति के रूप में मौजूद रहेंगे. संत समाज से श्री अन्ना महाराज, श्री दादू महाराज, श्री लक्ष्मणदास जी, श्री रामगोपाल दास जी, श्री पवन शर्मा जी जनता को आशीर्वाद देते हुए होली की शुभकामनाएं देते चलेंगे.

खंडेलवाल ने बताया कि शहर की इस गौरवशाली परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने वाली गैर में पधारने हेतु  75 हजार युवाओ को घर घर कॉलेज कोचिंग, व्यपारिक क्षेत्रों ओर आस पास के शहरों गांवों में निमंत्रण दिये जा रहे और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार निमंत्रण दिये जा रहे. गैर को संचालित करने हेतु 25 समितियों के माध्यम से 450 कार्यकर्ताओ को जबाबदारी सोपी जा रही, जो जनता को गंदगी नही फेकने ओर त्योहार को शालीनता से मनाने का संदेश देंगे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News