इंदौर

इंदौर में ही बनेंगे जयपुर फुट : आज हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति सेंटर का करेंगे शुभारंभ

Paliwalwani
इंदौर में ही बनेंगे जयपुर फुट :  आज हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति सेंटर का करेंगे शुभारंभ
इंदौर में ही बनेंगे जयपुर फुट : आज हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति सेंटर का करेंगे शुभारंभ

इंदौर : मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की संवेदनशील पहल से दिव्यांगों को लगने वाले कृत्रिम अंगों का निर्माण अब इंदौर में ही हो सकेगा। प्रसिद्ध जयपुर फुट का निर्माण इंदौर में होने से अब तेज़ी से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लग सकेंगे। इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल में दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुसार जयपुर फुट एवं अन्य सहायक उपकरणों के वितरण के लिए स्थायी सेंटर रहेगा।

इस सेंटर का शुभारंभ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री रवि मलिमठ, प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर श्री शील नागू, न्यायाधिपति श्री सुजय पॉल एवं उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया की गरिमामयी उपस्थिति में आज 20 नवम्बर 2022 को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। 

उक्त स्थायी सेंटर के शुभारम्भ के अवसर पर 20 नवम्बर से 22 नवम्बर 2022 तक दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जाने के लिए वृहद शिविर का आयोजन भी किया गया है। यह कार्यक्रम कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रशासनिक न्यायाधिपति तथा अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति खण्डपीठ इन्दौर के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जाने के लिए भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) जयपुर का स्थायी सेंटर एमवाय हॉस्पिटल इंदौर में रहेगा। इस सेंटर को स्थापित किये जाने हेतु एम.वाय. हॉस्पिटल इंदौर एवं भगवान श्री महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के मध्य एम.ओ.यू. निष्पादित किया गया है। जिसके अनुक्रम में उक्त स्थायी सेंटर के संचालन हेतु एम.व्हाय. हॉस्पिटल इंदौर के परिसर में स्थान उपलब्ध कराया गया है।

जरूरतमंद नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे इस शिविर का लाभ लेवें तथा आवश्यकता के अनुसार जयपुर फुट एवं अन्य सहायक उपकरण प्राप्त करें। जयपुर फुट एवं अन्य सहायक उपकरण के लिए प्रत्येक जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील विधिक सेवा समिति अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर से संपर्क किया जा सकता है।

फाईल फोटो

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News