Wednesday, 02 July 2025

इंदौर

indoremeripehchan : पालीवाल ब्राह्मण समाज में पहली बार टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट : रावजी बाजार राइडर टीम विजेता

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan  : पालीवाल ब्राह्मण समाज में पहली बार टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट : रावजी बाजार राइडर टीम विजेता
indoremeripehchan : पालीवाल ब्राह्मण समाज में पहली बार टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट : रावजी बाजार राइडर टीम विजेता

इंदौर. पालीवाल समाज इंदौर के इतिहास में एक नए अध्याय की सुखद शुरूआत हुई. पालीवाल समाज के युवाओं में जुनुन और जोश इस कदर परवान चढ़ा की तीन दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट यादगार स्मृति में कैद हो गया, जब-जब इंदौर में क्रिकेट टुर्नामेंट आयोजित होगा. सबसे पहले पालीवाल समाज के युवाओं का रिकार्ड देखा जाएगा कि कौन से खिलाड़ी से अपना बेस्ट योगदान दिया. 

पालीवाल समाज के युवाओं को एकजुट करने के लिए उदेश्य से भागवत सेवा समिति ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया. तीन दिवसीय मैच चाणक्य पूरी स्थित विंग्स टर्फ पर सभी मुकाबले खेले गए.

कुल 16 टीमों में सीधे मुकाबले हुए, जिसने स्पर्धा के तीनों दिन सुपर ओवर देखने को मिले, फाइनल रावजी बाजार राइडर और रेवेन्यू बॉयज के बीच हुआ. जिसमें रोमांचक मुकाबले में रावजी बाजार राइडर ने जीत हासिल की, भागवत सेवा समिति के गायक कपिल पुरोहित, उघोगपति श्री जयेश व्यास एवं उभरते हुए नेता श्री भास्कर जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि पुरस्कार वितरण और विजेता, उपविजेता टीम को ट्रॉफी का वितरण सर्वश्री पालीवाल समाज के वरिष्ठ कमलाशंकर जोशी, लक्ष्मीनारायण व्यास ने किया. 

इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल जी व्यास विशेष रूप से उपस्थित थे, भारत एक्सप्रेस से वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी एवं समाजसेवी चंद्रमोहन दुबे, विशेष मेहमान के रूप में मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News