इंदौर
इंदौर अपडेट : माता-पिता की मृत्यु कोरोना से हुई है-उन्हें मिठाई, गिफ्ट वितरित : इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह गरीबों के मसीहा
Ayush paliwalइंदौर : मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों के लिए इंदौर कलेक्टर कार्यालय में कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिशा निर्देशानुसार ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोरोना से हुई है, उन्हें मिठाई, गिफ्ट वितरित किए गए. जिला प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुए इन बच्चों को दीपावली की बड़ी सौगाते भी दी. कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मौके पर निराश्रित बच्चों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी. मनीष सिंह ने कई बच्चों की समस्याओं का हाथों-हाथ निराकरण भी किया. गांधीनगर निवासी काजल पवार ने बताया कि उसके माता पिता की मृत्यु कोरोना से हुई है. वह तीन बहनें और एक भाई हैं उनके मकान पर किराएदार ने कब्जा कर रखा है. कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कब्जेदारो से तुरंत मकान खाली कराया जाए. इसी तरह अदिति बोरासी ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु भी कोविड से हो गई है. उनके द्वारा जो वाहन लोन पर लिया गया था उसका साढ़े 16 हजार रुपए बकाया है. कलेक्टर मनीष सिंह ने वाहन का लोन चुकता करने के लिए साढ़े 16 हजार रुपये का चेक उक्त बालिका को तुरन्त दे दिया. इसी तरह राऊ के अशोक विहार में रहने वाले आकाश सिंह ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु भी कोरोना से हुई है. उन्होंने मकान बनाने के लिए लगभग 15 लाख रुपए का लोन लिया था. इसमें से अभी 14 लाख रुपए बकाया है. मैं पढ़ाई कर रहा हूं. लोन भरने में असमर्थ हूं. अगर लोन नहीं भरा तो रहने की समस्या हो जाएगी. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि संबंधित बैंक से चर्चा की जाए और जन सहयोग से राशि एकत्रित कर इनके लोन को चुकता किया जाए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण भी बच्चों को दिखाया गया. सभी हितग्राहीयों ने इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह की प्रशंसा करते हुए गरीबों का मसीहा बताया.