इंदौर

Indore news : शिक्षक दिवस पर देश-विदेश के 25 शिक्षकों का मातृभाषा ने किया सम्मान

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore news : शिक्षक दिवस पर देश-विदेश के 25 शिक्षकों का मातृभाषा ने किया सम्मान
Indore news : शिक्षक दिवस पर देश-विदेश के 25 शिक्षकों का मातृभाषा ने किया सम्मान

इंदौर. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों का  मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस पर 'राष्ट्र निर्माता सम्मान' से सम्मान किया गया। 

इस कार्यक्रम में भारत सहित यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देश के शिक्षक भी सम्मिलित हुए। मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा ने बताया कि 'सम्मानित शिक्षकों में लन्दन से प्रेम मंगल, ऑस्ट्रेलिया से डॉ. भावना कुँअर सहित भारत में निज़ामाबाद, तेलंगाना से श्रीमन्नारायण चारी विराट, तेलंगाना, आगरा से गणतंत्र जैन ओजस्वी, जोधपुर से डॉ. नीना छिब्बर, दिल्ली से चन्द्रमणि मणिका एवं मानसी शर्मा, दुर्ग छत्तीसगढ़ से सीता गुप्ता, छिंदवाड़ा से डॉ. मनीषा जैन, अलीराजपुर से संध्या रामप्रसाद पाण्डेय, देवास से  डॉ. यशोधरा भटनागर एवं ऋचा तिवारी व इन्दौर से डॉ. सुनीता फड़नीस, ममता सक्सेना, अलका भार्गव, अनुपमा समाधिया, सुरेखा सिसौदिया, मणिमाला शर्मा, रश्मिता शर्मा, सरला मेहता, डॉ. सुधा चौहान, शीला चंदन, अनिता शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, तथा डॉ. नरेंद्र नागर को सम्मानित किया गया।

राष्ट्र निर्माता सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने प्रदान किया। उन्होंने कहा कि 'शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों खेलते हैं, वे राष्ट्र का निर्माण करते हैं। इसी भाव के साथ संस्थान ने चयनित शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता की संज्ञा देकर सम्मानित किया। संस्थान के संरक्षक राजकुमार कुम्भज सहित कार्यकारिणी ने शुभकामनाएँ प्रेषित कर आभार व्यक्त किया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News