इंदौर
indore news : राज्यस्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में मनीषा जोशी को मिला तृतीय स्थान
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर :
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित स्वीप एक्टिविटी के तहत राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता में इंदौर की मनीषा जोशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.
उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज 25 जनवरी 2024 को भोपाल में आयोजित पुरस्कार समारोह में आमंत्रित किया गया है. तृतीय पुरस्कार के लिए 5100 रुपये की राशि तय की गई थी.
मनीषा जोशी ने प्रतियोगिता के लिए “न कोई लालच, न कोई भय-वोट करेंगे होकर निर्भय”, “निर्भीक होकर करो मतदान-लोकतंत्र की बढ़ेगी शान” दो स्लोगन भेजे थे. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने मनीषा जोशी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.
बता दें कि प्रतियोगी मनीषा ने एम ए (अंग्रेज़ी साहित्य) की पढ़ाई की हुई है. वे वर्तमान में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में क्रिएटिव राइटर के रूप में कार्यरत है. मनीषा जोशी पत्रकार के.एल. जोशी की सुपुत्री हैं.