इंदौर

Indore News : विश्व हिन्दू परिषद, मालवा प्रान्त की 2 दिवसीय बैठक का शुभारंभ

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : विश्व हिन्दू परिषद, मालवा प्रान्त की 2 दिवसीय बैठक का शुभारंभ
Indore News : विश्व हिन्दू परिषद, मालवा प्रान्त की 2 दिवसीय बैठक का शुभारंभ

Indore News :

इंदौर : उद्घाटन सत्र में मंच पर पूज्य संत श्री राधे राधे बाबा, पूज्य संत श्री मोहन्तिदास जी, केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सावला, केंद्रीय मंत्री अजय पारीक, केंद्रीय मात्र शक्ति सह संयोजिका सरोज सोनी, केंद्रीय सह दुर्गावाहिनी संयोजिका पिंकी दीदी पंवार, प्रान्त अध्यक्ष मुकेश जैन, प्रान्त उपाध्यक्ष महेश गोठी, प्रान्त उपाध्यक्षा माला दीदी ठाकुर, प्रान्त संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव, प्रान्त मंत्री विनोद शर्मा, मुख्य अतिथि समाजसेवी देवेंद्र सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ प्रान्त के संगठन मंत्री नंददास दंडोतिया उपस्थित थे।

उद्घाटन सत्र में पूज्य संत राधे राधे बाबा ने कहा कि चलो रामराज्य की ओर देश मे राम राज्य की स्थापना हो चुकी है, हिन्दू परिषद ने समाज मे समरसता का काम किया है, सभी शंकराचार्यो को एक मंच पर लाने का कार्य किया है, संत समाज एवं हिन्दू समाज को सम भाव से एक मंच पर लाने का कार्य किया है।

प्रान्त मंत्री दिलीप जी जैन ने प्रस्ताव का वचन करते हुए बताया कि श्रीराम मंदिर का निर्माण वर्षो के संघर्षों की परिणीति स्वरूप हुआ है। सम्पूर्ण विश्व इस से आह्लादित है। यह विश्व का सबसे लंबा चलने वाला संघर्ष था। सभी बलिदानियों को हम नमन करते हैं। अब हम राम राज्य की स्थापना की ओर बढ़ रहे हैं, सम्पूर्ण हिन्दू समाज को इसमें अपना उत्तरदायित्व निभाना होगा। आज पूरा विश्व हिंदू समाज की ओर आशान्वित होकर देख रहा है।

एक अन्य प्रस्ताव का वचन करते हुए में प्रान्त उपाध्यक्षा माला दीदी  ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान हो, विश्व हिंदू परिषद सभी से आग्रह करती है कि भाषावाद, क्षेत्रवाद जैसे विषयों से ऊपर उठ कर राष्ट्र के उठान के लिए मतदान करें, पहले मतदान करें, फिर कोई अन्य कार्य करें।

सभी मार्गदर्शन करते हुए केन्द्रीय सह संगठन महामंत्री विनायकराव जी ने कहा कि केन्द्रीय बैठक वर्ष में 2 बार, 6 माह के अंतराल पर होती है। आज भारत में विहिप की 93000 समितियां है। आज विहिप के लगभग 5000 सेवा प्रकल्प चल रहे हैं। विहिप के प्रयास से 4900 बहनों को लवजिहाद के शिकार होने से बचाया गया है। 300 से अधिक गौशालाओ का निर्माण किया गया है। पिछले 1 साल में 65000 से ज्यादा गौवंश को कटने से बचाया गया है। उक्त जानकारी प्रान्त सह प्रचार प्रसार प्रमुख रवि कसेरा ने दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News