इंदौर

indore news : अग्रसेन सोशल ग्रुप फाग महोत्सव में भगोरिया नृत्य की मस्ती छाई

विनोद गोयल
indore news : अग्रसेन सोशल ग्रुप फाग महोत्सव में भगोरिया नृत्य की मस्ती छाई
indore news : अग्रसेन सोशल ग्रुप फाग महोत्सव में भगोरिया नृत्य की मस्ती छाई

इंदौर. (विनोद गोयल)

अग्रसेन सोशल ग्रुप का फाग महोत्सव बरसाने की लट्ठ मार होली एवं भगोरिया नृत्य के साथ हर्ष उल्लास के साथ नवनीत गार्डन विज्ञान नगर में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति आशा कैलाश विजयवर्गीय, महेश गोयल, नवनीत जी एवं पूजा पाटीदार, उपब मेम्बर ने सभी को हर्बल गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी और साथ ही आगामी धुलेंडी एवं रंगपंचमी पर रासायनिक रंगों का प्रयोग नही करने का आग्रह किया. श्रीमति आशा विजयवर्गीय ने भी कान्हा संग लट्ठ मार होली में भी भाग लिया.

ग्रुप समन्वयक राजेश शशि गर्ग संचालक शिव सविता जिन्दल अध्यक्ष हरीश कविता अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया की फाग महोत्सव में 300 से अधिक सदस्यों ने फूलों की होली में भाग लिया. सदस्यों ने कृष्णा जी सोमानी एवं साथियों के सुमधुर फाग गीतों पर सपत्निक झूम झूम कर नृत्य किया एवं आदिवासी भगोरिया अंदाज में कपल फ़ोटो सेशन भी करवाया.

राधा कृष्ण भगवान पर भी पुष्प गुलाल वर्षा कर आशीर्वाद लिया. आगामी लोकसभा चुनाव में सभी शत प्रतिशत मतदान करे. इसकी शपथ दिलवाई गई. मतदाता जागरण अभियान 11 अप्रैल से 1 माह तक इंदौर के सभी क्षेत्रों में चलाया जायेगा. ग्रुप द्वारा हर त्योहार पर जनकल्याण कार्य के अंतगर्त रंगपंचमी के एक दिन पूर्व जरूरत मंद बच्चों को हरबल गुलाल पिचकारी एवं मिठाई वितरित की जायेगी.   

अतिथियों का स्वागत कमलेश अमिता मित्तल, राजेन्द्र अनुपमा गोयल, विजय सुनीता गर्ग,  राधा गोपाल गर्ग, सतीश संगीता गोयल ने किया. कार्यक्रम  का संचालन ब्रजमोहन रमला गुप्ता ने किया एवं आभार सुरेश वर्षा गुप्ता ने माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News