Friday, 11 July 2025

इंदौर

इंदौर कोरोना संक्रमित मरीजों में आई कमी : लेकिन हालत चिंताजनक : 45 नए पॉजिटिव मरीज

vishaal purohit-pulakit purohit
इंदौर कोरोना संक्रमित मरीजों में आई कमी : लेकिन हालत चिंताजनक : 45 नए पॉजिटिव मरीज
इंदौर कोरोना संक्रमित मरीजों में आई कमी : लेकिन हालत चिंताजनक : 45 नए पॉजिटिव मरीज

इंदौर । एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में कल 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज समाने आए। जबकि निगेटिव मरीजों की संख्या 2046 थी। कल 2107 सैंपल टेस्ट किए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि अब तक इंदौर जिले में 48329 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 3830 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक 159 लोगों की जाने जा चुकी है। पूर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार से स्वस्थ होने पर कल 112 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। वहीं अब तक इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होने पर 2566 लोगों को विभिन्न हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई। जिले में अब 1105 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। जबकि विभिन्न क्वारनटाईन सेंटरों से 3995 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। इंदौर जिले का रिकवरी रेट 66.99 प्रतिशत है जबकि जिले का डेथ रेट 4.15 प्रतिशत है। इंदौर नगर निगम संपत्ति कर विभाग में एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही नगर निगम कर्मचारियों में भय और डर देखा गया। लेकिन कुर्सी पर बैठे अधिकारी वही से हुक्क चलाकर छोटे कर्मचारियों को परेशान रहे है कि घर-घर जाकर राजस्व की वसुली करो...जबकि वैश्विक महामारी के दौरान राजस्व की वसूली ऑनलाइन से कराई जाना उचित होगा। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल अपने राजस्व कर्मचारी को घर-घर जाकर वसुली के जो निर्देश दिए गए है उसे स्थगित करने के आदेश जारी करें वरना कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आकर ना जाने कितने परिवारों को संक्रमित करके इंदौरवासियों को नई परेशानी खड़ी कर देगें।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-vishaal purohit-pulakit purohit...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News