इंदौर
इंदौर : कांग्रेस से भाजपा में आये अक्षय कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
Paliwalwaniइंदौर. 12 दिन पहले कांग्रेस से बीजेपी में आए अक्षय कांति बम और पिता कांति बम के खिलाफ 17 साल पुराने जमीन विवाद मामले में कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। उन्हें इस केस में आज कोर्ट में पेश होना था लेकिन दोनों गैरहाजिर रहे। अक्षय ने वकील के जरिए पारिवारिक कार्यक्रम होने और पिता ने बीमारी में बेड रेस्ट का हवाला देकर पेशी से हाजिर माफी मांगी थी। कोर्ट ने आवेदन को खारिज कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 8 जुलाई तक दोनों को गिरफ्तार करके पेश करने के निर्देश दिए हैं। इधर, आज की पेशी से गैरहाजिर रहे अक्षय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ कार्यक्रमों में दिखाई दिए।
17 साल पुराने मामले में हत्या के प्रयास की 307 धारा लगने के बाद 10 मई को अक्षय बम, उनके पिता कांति बम और अन्य दो आरोपियों को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन बम ने गैर हाजरी का आवेदन लगाया था। अक्षय ने आवेदव यह कहकर लगाया कि परिवार एक कार्यक्रम होने के कारण वह बाहर है, आ नहीं पाएंगे, वहीं उनके पिता ने बेड रेस्ट होने कारण मेडिकल रीजन दिया था। इस मामले में न्यायाधीश विनोद शर्मा की कोर्ट में सुनवाई हुई, उन्होंने साफ कहा कि कोर्ट में पेश होना है तो उन्हें होना चाहिए था। यदि उन्हें जमानत की आवश्यकता उस समय पढ़ती तो वह कोर्ट में आवेदन भी लगा सकते थे, लेकिन आरोपियों ने ऐसा नहीं किया इसलिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाता है। पुलिस उन्हें 8 जुलाई तक गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करे। उन पर आई.पी.सी. की धारा 323, 294, 506, 336, 147, 148 और 149 के आरोप लगे थे।