इंदौर

पालीवाल समाज में विराजे मेवाड़ के राजा-भक्त दिखे मेवाड़ी वेशभूषा में

Sunil Paliwal-Mahesh Joshi...✍
पालीवाल समाज में विराजे मेवाड़ के राजा-भक्त दिखे मेवाड़ी वेशभूषा में
पालीवाल समाज में विराजे मेवाड़ के राजा-भक्त दिखे मेवाड़ी वेशभूषा में

शहर में गणेश महोत्सव की धूम, घर-घर विराजे गणपति

इंदौर। श्री पालीवाल बजरंग मंडल के श्री कपिल जगदीश पुरोहित (दरबार) ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में गणेशोत्सव समिति ने पालीवाल समाज भवन, श्री चारभुजानाथ मंदिर, 42, जूना तुकोगंज इंदौर पर 11 दिवसीय गणेश मूर्ति की स्थापना समाज के संगठन ने मिलकर धूमधाम से की। इस मौके पर दोपहर 2 बजे एक भव्य चल समारोह निकला गया। जिसमें समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भक्तिभाव पूर्ण होकर उत्साह से भाग लिया। मंदिर में भगवान श्री गणेश की स्थापना के बाद पूजा-अर्चना कर भव्य आरती की गई।

इसके बाद महिला पालीवाल महिला मंडल की ओर से भगवान श्री गणेश का भजन कीर्तन करते हुए स्वागत किया। भजन कीर्तन के दौरान महिलाएं भगवान श्री गणेश के भजनों पर जमकर झूमते हुए मंदिर परिसर को भक्तिमय कर दिया। पालीवाल भक्तों ने गणेश केे भजनों का आनंद लेकर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया। यह महोत्सव लगातार 11 दिनों तक चलता रहेगा। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12वें दिन पूजा अर्चना के बाद भगवान श्री गणेश की मूर्ति नर्मदा तट पर विसर्जित की जाएगी।
गणेश पूजन के साथ प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से महाआरती का आयोजन शुरू हो गया। गणेशोत्सव के दौरान समाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम इस प्रकार होगे। दिनांक 6 सितंबर को मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, 8 सितंबर को डांस काॅम्पिटीशन (15 वर्ष से ऊपर की बालिकाएं एवं मातृशक्ति), 9 सितंबर को 56 भोग एवं महाआरती, 10 सितंबर 2019 को क्विज एवं खेलकुद प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन के साथ प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से महाआरती आरंभ होगी। समस्त पालीवाल बंधुओं से सादर अनुरोध है कि आयोजन में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाकर पूण्यलाभ उठाएं। आयोजन में सदैव सेवा को तत्पर रहने वाली संस्था श्री पालीवाल बजरंग मंडल इंदौर के माध्यम से सहयोगी कार्यक्रम का संचालन करेंगे।

कमी खलती रही दरबार की

पालीवाल समाज में होने वाले विभिन्न आयोजन में तन-मन-धन से हमेशा सेवा में अर्पण रहने वाले ब्रह्मलीन श्री जगदीश जी पुरोहित (दरबार) का आकस्मिक निधन पूर्व में हो गया था। समाज में होने वाले विभिन्न आयोजन में दरबार हमेशा दिखाई दे जाते थे। लेकिन गणेशोत्सव में इस बार नजर नहीं आने से परिजनों की आंखे जहां नम नजर आई वही उनके चाहने वालों को भी खुब याद आए...चर्चा होती रही कि दरबार होते तो आज के चल समारोह में अपार भीड़ देखकर बहुत खुश होते।

नोट:- सभी महिलाएं राजस्थानी वेषभूषा में पधारे एवं प्रतिदिन विजेताओं को आकर्षण उपहार का वितरण भी होगा।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Mahesh Joshi...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News