इंदौर
गुजरात विस्फोट कांड : अवैध पटाखा फैक्ट्री में इंदौरी ठेकेदार उपलब्ध कराता था मजदूर, पुलिस ने बिजलपुर से उठाया
paliwalwani
इंदौर.
गुजरात के बनासकांठा की जिस अवैध पटाखा फैक्ट्री मे विस्फोट हुआ. उस अवैध फैक्ट्री में इंदौरी ठेकेदार मध्यप्रदेश से मजदूर उपलब्ध कराता था. इतना ही नहीं, जिस जमीन पर यह अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी.
उस जमीन का चयन भी इस इंदौरी ठेकेदार ने ही करवाया था. खबरों के मुताबिक गुजरात पुलिस ने इस विस्फोट के बाद इसके मालिक को तो अपनी गिरफ्त में ले ही लिया था, लेकिन उसे हरीश पिता रामचंद्र मेघवानी नामक ठेकेदार की भी तलाश थी. जब पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया, तो पता चला कि उक्त ठेकेदार इंदौर के बिजलपुर क्षेत्र के ट्रेजर टाउनशिप में रहता है.
गुजरात पुलिस को अपनी जांच में यह भी पता चला कि हरीश इस अवैध फैक्ट्री में मध्यप्रदेश के देवास, हरदा सहित अन्य जिलों से ऐसे मजदूरों को उपलब्ध कराता था, जिन्हें पटाखे बनाने का खासा अनुभव हो. गुजरात पुलिस ने अब इंदौर पुलिस की भी मदद ली और हरीश को उठा लिया.
यह भी बता दें कि उक्त अवैध फैक्ट्री में विस्फोट से 21 लोगों की जिंदगी स्वाहा हुई थी और इसके मूल मालिक खूबचंद मोहनानी और उसके बेटे दीपक को पुलिस ने उसी वक्त गिरफ्तार भी कर लिया था और उसे इस इंदौरी ठेकेदार की भी तलाश थी, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी को लेकर गुजरात रवाना हुई पुलिस
गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मुख्य ठेकेदार इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य ठेकेदार हरीश रामचंद्र मेघवानी को गुजरात से आई एलसीबी टीम ने गिरफ्तार किया. बता दें कि एलसीबी की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था. ट्रेजर टाउनशिप से मुख्य ठेकेदार हरीश रामचंद्र मेघवानी अब पुलिस की गिरफ्त में है. गुजरात पुलिस आरोपी ठेकेदार को लेकर इंदौर से लेकर रवाना हो गई है.
चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड को जोड़ेगी नई सड़क
योगेश वाधवानी, इंदौर। इंदौर नगर निगम ने चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड तक नई सड़क बनाने का रास्ता ढूंढ लिया है। पहले की प्लानिंग में 1600 मकान आ रहे थे, लेकिन नए रास्ते में सिर्फ 150 मकानों का हिस्सा तोड़ना पड़ेगा।
यह सड़क चंदन नगर से शुरू होकर एयरपोर्ट रोड के कालानी नगर चौराहे (मौसा जलेबी के पास) जुड़ेगी। सड़क की चौड़ाई 18 मीटर होगी। प्रस्ताव राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही पश्चिमी रिंग रोड का सपना साकार होने की उम्मीद।
इंदौर की एक सहित दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी
इंदौर।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने, पूर्व तटीय रेलवे खुर्दा रोड मंडल के मेरामण्डली- हिंदोल रोड खंड में 3री/4थी लाइन की कमिशनिंग हेतु मेरामण्डली रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी। इनमें 15 एवं 22 अप्रैल, 2025 को इंदौर से चलने वाली इंदौर पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खुर्दारोड-विजयनगरम-टिटिलागढ़-बिलहर घाट- सम्बलपुर- झासरगुडा रोड-ईब चलेगी। वहीं 17 एवं 24 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली पुरी इंदौर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब-झासरगुडा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ़-विजयनगरम-खुर्दारोड चलेगी। इसी तरह 17 अप्रैल, 2025 को वलसाड से चलने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भुवनेश्वर- जखपुरा- जरोली- राउरकेला- झासरगुडा- ईब चलेगी। 20 अप्रैल, 2025 को पुरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ईब -झासरगुडा- राउरकेला-जरोली-जखपुरा-भुवनेश्वर चलेगी।
साँच को आंच नहीं... कोर्ट से मिली सच्चाई की जीत — पार्षद कमलेश कालरा पर लगे फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आरोप खारिज
न्याय की जीत... विरोधियों की हार...
इंदौर। वार्ड 65 के लोकप्रिय पार्षद कमलेश कालरा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि —
"सच्चाई को चाहे जितनी भी साजिशों में घेरने की कोशिश करो, अंत में जीत सच्चाई की ही होती है।"
पहले ही चुनाव जीत कर जनता का विश्वास हासिल कर चुके कमलेश कालरा पर कुछ विरोधियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर आरोप लगाए और मामला कोर्ट तक पहुंचाया।
समाज में खुशी की लहर
कोर्ट के इस फैसले के बाद सिंधी समाज में खुशी की लहर है। सभी ने इसे न्याय और सच्चाई की जीत बताया है।
सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि—
"यह फैसला उन लोगों के लिए करारा जवाब है जो अपने ही समाज के सच्चे सेवक के खिलाफ साजिश रचते हैं।"
कमलेश कालरा ने कहा —
"हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से जनता की सेवा करता रहूंगा। समाज का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत है।"
यशवंत क्लब के सचिव संजय गोरणी और पूर्व चेयरमैन छाबड़ा के खिलाफ 10 करोड़ का मानहानि का केस
इंदौर। यशवंत क्लब के पूर्व अध्यक्ष सिंह और क्लब के सचिव संजय गोरणी के खिलाफ म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने जिला न्यायालय में मानहानि का फौजदारी परिवाद दायर किया है।
यह परिवाद अपराध धारा 356, 2, 3, 4 एवं 3, 5 बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया है। इसमें 10-10 करोड़ रुपये की मानहानि की मांग की गई है।
राकेश सिंह यादव ने क्लब के सचिव और पूर्व चेयरमैन पर गलत आरोप लगाने और छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए यह मामला दायर किया है।
इंदौर : नशे में धुत कार चालक ने पत्रकार को मारी टक्कर, पुलिस जवानों पर भी मारपीट के आरोप
योगेश वाधवानी, इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक नशे में धुत कार चालक ने MPCOVERAGE न्यूज़ चैनल के पत्रकार को टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार ऑन ड्यूटी थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। कार चालक नशे की हालत में था।
मामला यही नहीं थमा, एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जूनी इंदौर थाने की पुलिस पर भी सवाल उठे हैं। आरोप है कि पुलिस की बीट पर तैनात दो जवानों ने मौके पर ही पत्रकार के साथ हाथापाई कर दी।
घटना के बाद पत्रकार और मीडिया कर्मियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सभी साथी पत्रकार जूनी इंदौर थाना पहुंचे है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
फिलहाल थाना जूनी इंदौर में पत्रकार मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है।