इंदौर

इंदौर कोरोना का खौफ एक फिर नजर आया : 32 संक्रमित मरीज समाने आए

Paliwalwani
इंदौर कोरोना का खौफ एक फिर नजर आया : 32 संक्रमित मरीज समाने आए
इंदौर कोरोना का खौफ एक फिर नजर आया : 32 संक्रमित मरीज समाने आए

इंदौर : 28 दिसंबर 2021 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर, म. प्र. के बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 32 पॉजिटिव संक्रमित मरीज मिले वही रिपीट पॉजिटिव की संख्या 6 मिलने से इंदौर प्रशासन चिंता में नजर आया. लेकिन इंदौर की जनता लगातार कोरोना गाइड लाइन का पालन करने में बेहद कंजूसी करती नजर आ रही हैं. वही शादी-पार्टी में भारी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर कोरोना को खुली चेतावनी दे रहे है कि हमारा तु क्या बिगडेगा. मध्य प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 27 इंदौर जिले के हैं. सक्रिय मामले भी बढ़कर 285 हो गए हैं. पूरे एक माह पहले यानी 28 नवंबर 2021 को राज्य में सक्रिय मामले 122 थे, जो दिसंबर माह में बढ़कर दोगुना से अधिक 285 हो गए हैं. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या कल 263 थी.

इंदौर में 27 नए मामले :  राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 55 हजार से अधिक सैंपल की जांच में कुल 42 पॉजीटिव निकले. वहीं 19 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. कुल 42 में से 27 इंदौर में, 8 भोपाल में, 2 शहडोल और अलीराजपुर, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर और रतलाम में एक एक नया प्रकरण मिला है. वही राज्य में अब तक कोरोना के चलते 10,533 व्यक्तियों की मौत हुई हैण् इसमें भोपाल जिले में कल एक संक्रमित की मृत्यु भी शामिल हैण् इस बीच भोपाल में सक्रिय मामलों की संख्या 75 हो गयी हैण् इनमें से 21 का अस्पताल में और 54 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा हैण् जिले में अब तक कोरोना के कारण 1005 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गयी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News