इंदौर

कोरोना योद्धा कर रहे चुनौतियों का सामना : इंदौर में जन्मी अमेरिकी नागरिक महिला ने मातृभूमि के प्रति दिखाया प्रेम

Sunil paliwal-Anil bagora
कोरोना योद्धा कर रहे चुनौतियों का सामना : इंदौर में जन्मी अमेरिकी नागरिक महिला ने मातृभूमि के प्रति दिखाया प्रेम
कोरोना योद्धा कर रहे चुनौतियों का सामना : इंदौर में जन्मी अमेरिकी नागरिक महिला ने मातृभूमि के प्रति दिखाया प्रेम

इंदौर । वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु इंदौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है। पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए कोरोना से लड़ाई में पुलिस का सबसे अहम योगदान है। सभी पुलिसकर्मी इस भीषण गर्मी में एकजुट होकर इस वायरस से लड़ रहे है, पुलिसकर्मी की इस सेवा को देखकर इंदौर में पैदा हुई और वर्तमान में अमेरिका के ह्यूस्टन की नागरिक श्रीमती शीला जी ने पुलिसकर्मियों को इस गर्मी से कुछ राहत दिलाने के उद्देश्य से छाछ वितरित की जा रही है। इसी के तहत उनकी ओर से श्रीमती रचना जौहरी द्वारा आज रावजी बाजार थाने पर पुलिसकर्मियों व रक्षा समिति सदस्यों को ड्यूटी के दौरान गर्मी से बचाव हेतु अमूल बटर मिल्क के पैकेट्स, थाना प्रभारी रावजी बाजार को भेंट किये गये। इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक फायर सर्विसेस इंदौर सुश्री अंजना तिवारी भी उपस्थित थी। श्रीमती शीला जी द्वारा उनके देश प्रेम और संवेदनशीलता के साथ किये जा रहे, इस कार्य की सराहना की गयी। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का हार्दिक स्वागत करती है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News