इंदौर
इंदौर में कोरोना बेकाबू : आज फिर 2000 के पार संक्रमित मरीजों की संख्या, एक की मृत्यु हुई
Paliwalwani
इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर, म.प्र. डॉ. बी. एस. सैत्या ने आज दिनांक 18 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 2047 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. आज टेस्ट में कुल 11515 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. टेस्ट में 9003 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 171167 हो गई है. वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 99 बताई गई, आज एक म्रत्यु हुई है, जिसके बाद आज दिनांक तक कुल 1400 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की कुल संख्या 13368 हो गई है. आज 603 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 156399 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. आज दिनांक कुल सेम्पल की संख्या 3307485 हो गई हैं. वही आज दिनांक तक 156399 मरीज स्वस्थ होकर डिस्जार्च उपरांत अपने-अपने घर पहुंच गए हैं.
पूरे इंदौर में फैला संक्रमण : इंदौर का कोई भी वार्ड ऐसा नहीं हैं, जहां कोरोना के मरीज न मिल रहे हों. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर शहर से ही हैं. शहर में संक्रमण दर की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले हफ्ते शहर के 77 वार्डों में संक्रमण फैला था. अब सभी 85 वार्डों में फैल चुका है. 35 लाख की अनुमानित जनसंख्या में भले ही 5 प्रतिशत लोग संक्रमित हों, लेकिन मरीजों से एक भी वार्ड अछूता नहीं बचा है. नये वर्ष की शुरूआत दिनांक 1 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. इस दौरान कल यानी सोमवार को इंदौर में एक दिन में रिकॉर्ड 2106 नए केस मिले थे. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 1841 मरीज दूसरी लहर में 25 अप्रैल 2020 को आए थे.