इंदौर
इंदौर में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू : सर्वाधिक 446 के साथ लगातार चौथा सैंकड़ा : व्यापारी संगठनों का शहरहित में निर्णय
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 21 सितंबर 2020 रविवार को सर्वाधिक 446 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 8 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1120 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3642 रही। जिनमें से कुल 3187 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 20383 हो गई है। Indore Corona Update MP कल फिर 4 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 509 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 290 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 16000 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 13 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6426 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 277642 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडा सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक बनने से संक्रमित मरीजों ने सतत् आठवां दोहरा शतक लगे और उसके बाद लगातार दसवां तीसरा शतक लगा वही कल तीसरा चौथा शतक संक्रमित मरीजों ने लगाया, जिसके चलते आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गए। तीसरी बार चौथा सैंकड़ा लगने के बाद भी प्रशासक, राजनीति और व्यापारियों जागे और एक के बाद एक शहरहित में आवाज उठा रहे और अपने-अपने बाजार शाम 6 : 00 बजे के बाद बंर रखने का निर्णय लिया वही शनिवार-रविवार को सेल्फ लॉकडाउन करने की घोषणा इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह से चर्चा करने के उपरांत करी। वही इंदौर कलेक्टर ने व्यापारी संगठनों के प्रयासों की सराहना और शहरहित में उचित कदम बताया। शहर की जनता भी प्रशासन से अप्रेक्षा कर रहा है कि शहरहित में लॉकडाउन लगाकर इंदौर को सुरक्षा मुहैया कराई जाए...ऐसी चर्चा इंदौर में आम होने लग गई है। प्रशासन को भी जनता का ध्यान देखते हुए शीघ्र ही ठोस कार्यवाही करते हुए कठोर निर्णय लेना चाहिए...। शहरवासी अब एक-दुसरे से पूछ रहे है कि आखिर प्रशासन चाहता क्या है...जिसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। वही प्रशासन के ऊपर उपचुनाव की तैयारी को लेकर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है, वही प्रशासन शहरवासियों की चिता में डुबा हुआ है, उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि कोरोना संक्रमित चैन को कैसे रोका जाए..। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406