इंदौर
शोक संदेश : अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी मांगीलाल बागोरा का दुःखद निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूर्व कबड्डी खिलाडी श्री मांगीलाल पिता स्व. श्री रामलाल जी बागोरा (ग्राम मेरडा) का आज दिनांक 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे निज निवास गाडराखेड़ी, इंदौर, मरीमाता से रामबाग मुक्तिधाम जायेगी.
आप सर्वश्री मोहन लाल बागोरा के छोटे भाई, विष्णु बागोरा, डालचंद बागोरा, दुर्गा शंकर बागोरा, आनंदी लाल बागोरा, अनोखी लाल बागोरा के बड़े भाई एवं देवीशंकर बागोरा, विजय बागोरा, सुनील बागोरा के पूज्यनीय पिताजी तथा रुपेश बागोरा, सुरेंद्र बागोरा के बड़े पिताजी थे. पालीवाल समाज के सक्रिय समाजसेवक श्री आर.के. जोशी एवं श्री कैलाश दवे ने उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को दी.