इंदौर
शोक संदेश: पालीवाल समाज की प्रतिभावान युवती सुश्री निधि सिलोरा का आकस्मिक निधन
Paliwalwani
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की प्रतिभावान युवती सुश्री निधि (ननु) पिता राहुल सिलोरा (ग्राम नादुणा) का आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे निज निवास 70/2 गंगा नगर, एयरपोर्ट रोड से पंचकुईया मुक्तिधाम इंदौर जाएगी.
आप सर्वश्री धर्मेंद्र सिलोरा एवं अशोक सिलोरा की पोती थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को आशीष जोशी, दुर्गेश जोशी (छोटू) एवं पुलकित पुरोहित ने दी.