इंदौर

इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत

Anil Bagora
इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत
इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत

इंदौर :

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और एमपी कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को की गई है। शिकायत में धार्मिक भावनाओं को भड़काने एवं लोक लुभावने वादे कर जनता को प्रलोभन देने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता गोविंद सिंह बैस ने मामले में दंडात्मक कार्यवाही सहित अकाउंट को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है। जानिए क्या है पूरा मामला।

शिकायत में गोविंद सिंह बैस ने लिखा है कि, कांग्रेस मध्यप्रदेश के आधिकारिक अकाउंट से 15 अक्टूबर को की गई पोस्ट में एक पोस्टर को शेयर किया गया जिसमें माता शैलपुत्री का फोटो लगाकर लिखा गया है कि मां शैलपुत्री के आशीर्वाद से कमलनाथ देंगे नारी सम्मान योजना का लाभ। मां शारदा की भूमि मध्य प्रदेश की हर नारी को प्रतिमाह 1500 रूपए मिलेंगे। पोस्ट मे यह भी लिखा गया है कि कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी।

बैस ने शिकायत में आरोप लगाया कि 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। MP Congress के द्वारा षड्यंत्रपूर्वक उक्त पोस्ट में माता शैलपुत्री का फोटो लगाकर राजनीतिक प्रचार किया गया हैं। जोकि हिंदू धर्म की भावनाओं के साथ अपराधिक षडयंत्र कर खिलवाड़ है। पोस्ट में लोक लुभावने वादे कर आम जनता को प्रलोभन देने की भी कोशिश की गई है। ये आदर्श अचार संहिता का घोर उल्लंघन है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News