इंदौर
अहिल्या माता गोशाला पर सैकड़ों गो भक्त इस बार लड्डू गोपाल लाकर सप्त गोमाता मंदिर की परिक्रमा करेंगे
Paliwalwani
गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क पूजन सामग्री एवं विद्वान पंडितों की भी व्यवस्था
इंदौर : केशरबाग रोड़ स्थित प्राचीन अहिल्या माता गोशाला पर मंगलवार 1 नवम्बर 2022 को गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में सैकड़ों श्रद्धालु अपने मंदिर के लड्डू गोपालजी की प्रतिमाओं को लेकर गोशाला आएंगे और सप्त गो माता मंदिर एवं गो माता की परिक्रमा करेंगे। इस दिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गोशाला में आम गो भक्तों के लिए निःशुल्क पूजन सामग्री का प्रबंध रहेगा।
गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठीए मंत्री पुष्पेन्द्र धनोतिया एवं संयोजक सी.के. अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया किगोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने बृज के जंगलों में गायें चराने की शुरुआत की थी। ऐसी मान्यता है कि गोपाष्टमी के दिन गोशाला में जाकर गोमाता की पूजा-अर्चना करने से 33 कोटि देवी-देवताओँ की पूजा का पुण्य लाभ मिलता है। मध्यप्रदेश में अहिल्या माता गोशाला ही एक मात्र ऐसी गोशाला है, जहां सप्त गोमाता मंदिर बनाया हुआ है।
यहां आकर गोवंश की पूजा-अर्चना और परिक्रमा करने से निःसंतान दम्पति को संतान की प्राप्ति होती है और अन्य अनेक रोगों, कष्टों तथा समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है। गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गोशाला की प्रबंध समिति ने इस बार सभी गोभक्तों से आग्रह किया है कि वे अपने –अपने घरों और मंदिरों में रखे लड्डू गोपाल की प्रतिमाएं गोशाला लेकर आएं और सप्त गोमाता मंदिर तथा गोवंश की परिक्रमा करें।